Last Updated on October 31, 2025 9:45, AM by Khushi Verma
गिफ्ट निफ्टी में हल्की दबाव देखने को मिल रही है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। वहीं अमेरिका में कल मेटा और दूसरी टेक कंपनियों में बिकवाली बड़ी है। नैस्डैक डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला। साथ ही डाओ जोंस और S&P में भी दबाव रहा।
Meta का शेयर 11% गिरा
Q3 नतीजों के बाद Meta का शेयर 11% गिर गया, जिससे कंपनी की मार्केट कैप में लगभग $215 अरब डॉलर की कमी आई। इसी दिन Meta ने $30 अरब डॉलर के बॉन्ड बेचे, और हैरानी की बात यह रही कि इन बॉन्ड्स को खरीदने के लिए $125 अरब डॉलर से ज्यादा की मांग आई यानी निवेशक कंपनी के डेट इश्यू पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन शेयर पर नहीं। माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट में भी दबाव दिखा।
नतीजों का दिखा असर
एप्पल के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। Q1FY26 में आय 10-12% बढ़ने की उम्मीद है। अमेजन के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। 2022 के बाद क्लाउड यूनिट की आय सबसे ज्यादा है। Q3 में अमेजन वेब सर्विस की ग्रोथ 20.2% रही। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट की ग्रोथ 34%, 40% रही। नेटफ्लिक्स ने कल शेयर स्प्लिट का ऐलान किया।
Xi-ट्रंप की बैठक
कल साउथ कोरिया के बुसान में बैठक हुई। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की बैठक 90 मिनट तक चली। ट्रंप ने फेंटेनाइल टैरिफ 10% घटाने का ऐलान किया। चीन पर टैरिफ 57% से घटकर 47% हुआ। चीन रेयर अर्थ मिनिरल पर एक्सपोर्ट क्ंट्रोल 1 साल के लिए रोकेगा। अमेरिका से 25 मिलियन टन चीन सोयाबीन खरीदेगा।
चीन ने कहा कि दोनों देश अपना एग्री ट्रेड बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों देश शिप डॉक फीस हटाने पर भी सहमत हुए। चीन क्रूड और गैस खरीदने पर भी सहमत हुआ। डॉनल्ड ट्रंप अप्रैल 2026 में चीन के दौरे पर जाएंगे । ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग भी अमेरिका का दौरा करेंगे।
डॉलर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर
अमेरिकी डॉलर शुक्रवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर रहा, क्योंकि व्यापारियों को इस सप्ताह के केंद्रीय बैंक के फैसलों, तकनीकी क्षेत्र की आय और अमेरिका-चीन टैरिफ समझौते के संभावित समझौते से मिले-जुले संकेत मिले।
6 मुद्राओं के समूह के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक, गुरुवार को वॉल स्ट्रीट शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों में खलबली मचने के बाद 99.478 पर स्थिर रहा।
अमेरिकी डॉलर 0.1% गिरकर 153.935 येन पर आ गया, जो लगभग नौ महीने के उच्चतम स्तर से उबर रहा है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों से पता चला कि टोक्यो में प्रमुख उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें अक्टूबर में एक साल पहले की तुलना में अपेक्षा से अधिक 2.8% बढ़ीं।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 57.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 52,140.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.24 फीसदी चढ़कर 28,311.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 26,084.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ3,961.62 के स्तर पर दिख रहा है।
 
													
																							 
																								
												
												
												 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						