Markets

BEL Q2 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी के नतीजे शानदार, शुद्ध मुनाफा 18% बढ़ा, शेयर उछले

BEL Q2 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी के नतीजे शानदार, शुद्ध मुनाफा 18% बढ़ा, शेयर उछले

BEL Q2 Results: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर आज 31 अक्टूबर को 3 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिनमें कंपनी ने सभी मोर्चों पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,086 करोड़ रुपये रहा था। यह आंकड़ा दलाल स्ट्रीट के अनुमान 1,143 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल से 26% बढ़कर 5,764 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,583 करोड़ रुपये रहा था। यह आंकड़ा भी मार्केट के अनुमान 5,359 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी 22% बढ़कर 1,695.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान 1,482 करोड़ रुपये से बेहतर रहा।

हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन पिछले साल के 30.30% से घटकर सितंबर तिमाही में 29.42% रहा। यानी लगभग 90 बेसिस पॉइंट्स की कमी। फिर भी, यह स्तर दलाल स्ट्रीट की ओर से जताए गए अनुमान 27.70% से ऊपर रहा, जो पॉजिटिव संकेत है।

मजबूत ऑर्डर बुक

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 74,453 करोड़ रुपये रही, जो उसके रेवेन्यू ग्रोथ के आगे भी मजबूत बने रहने की संभावनाएं दिखाती है।

मार्केट विश्लेषक अब कंपनी की अगली बड़ी ऑर्डर घोषणाओं और प्रोजेक्ट्स की डिलीवरी टाइमलाइन पर नजर बनाए हुए हैं। खासतौर से डिफेंस, रडार सिस्टम, और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्रोजेक्ट्स में कंपनी की एक्सिक्यूशन स्पीड पर फोकस रहेगा।

शेयरों में तेजी

नतीजों के ऐलान के बाद BEL के शेयरों में मजबूत तेजी देखी गई। दोपहबर 2.30 बजे के करीब BEL के शेयर एनएसई पर 2.85 फीसदी की तेजी के साथ 421.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 43.4 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top