Last Updated on October 31, 2025 18:08, PM by Pawan
ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 43,290 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 11% बढ़ी है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 38,972 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 3,349 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही से 8% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी को 3,102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹42,344 करोड़ रहा
दूसरी तिमाही में कंपनी को प्रोडक्ट और सर्विस बेचकर 42,344 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू हासिल हुआ। सालाना आधार पर यह 13% बढ़ा है। जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी ने 37,449 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।
दूसरी तिमाही में गाड़ियों की बिक्री 1.7% बढ़ी
दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी ने कुल 5,50,874 गाड़ियां बेचीं। घरेलू मार्केट में कंपनी की सेल इस दौरान 5.1% कम रही, जबकि एक्सपोर्ट 42.2% ज्यादा रहा। इसके चलते कंपनी की ओवरऑल सेल्स ग्रोथ 1.7% रही। डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने 4,40,387 गाड़ियां बेचीं, जबकि 1,10,487 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया।
मारुति का शेयर एक साल में 46% चढ़ा
दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद मारुति सुजुकी का शेयर आज 0.056% बढ़कर 16,215 पर कारोबार कर रहा है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर ने 32% रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक कंपनी का शेयर 45% बढ़ा है। वहीं बीते एक साल में कंपनी का शेयर 46% चढ़ा है। मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 5.10 लाख करोड़ रुपए है।
1982 में बनी थी मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 को भारत सरकार के स्वामित्व में मारुति इंडस्ट्रीज लिमिटेड रूप में हुई थी। 1982 में कंपनी ने जापान की सुजुकी कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर जॉइंट वेंचर ‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड’ बनाई।
भारतीयों के लिए पहली बजट कार 1983 में मारुति 800 लॉन्च हुई। 47,500 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर कंपनी ने देश के एक बड़े तबके को कार खरीदने के लिए सक्षम बनाया था। मारुति सुजुकी पिछले 40 साल में देश में करीब 3 करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है।