Last Updated on October 31, 2025 14:51, PM by Khushi Verma
निजी सेक्टर के बंधन बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान बैंक का शेयर करीब 7 फीसदी गिर गया। सितंबर तिमाही में बैंक के प्रॉफिट में भारी गिरावट आई है। पिछले सत्र में यह 170.50 रुपये पर बंद हुआ था और आज 163.05 रुपये पर खुला।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट
सितंबर तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटकर 1,310 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 29.4% और पिछली तिमाही से 21.5% कम है। बैंक के कुल एडवांसेज (कर्ज) 7.2% बढ़कर 1,40,040 करोड़ रुपये हो गए। पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 4.8% बढ़ा है। सुरक्षित कर्ज का हिस्सा बढ़कर 54.9% हो गया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 790 बेसिस पॉइंट और पिछली तिमाही से 278 बीपीएस बढ़ा है।