Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on October 30, 2025 9:44, AM by Pawan

Market news : दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला था। नैस्डेक और S&P में भी दबाव दिखा था। इधर गिफ्ट निफ्टी में भी हल्का प्रेशर दिख रहा है। कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली थी। वहीं, एशियाई बाजार बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

US FED ने ब्याज दरों में 0.25% कटौती की

अमेरिकी FED ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। लेकिन दिसंबर पॉलिसी में एक और रेट कट को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने कहा है कि दिसंबर में रेट कट अभी तय नहीं है। उन्होंने इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर भी चिंता जताई है।

EU के साथ FTA पर पॉजिटिव बातचीत

यूरोपियन यूनियन के साथ FTA पर बातचीत पॉजिटिव रही है। अगले हफ्ते न्यूजीलैंड से FTA पर चर्चा होनी है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम किसी डेडलाइन पर काम नहीं करते। अच्छी डील बनाने पर ही फोकस होगा।

L&T के Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक

दूसरी तिमाही में L&T के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 15% तो आय में 10% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। 10% के साथ मार्जिन के नंबर फ्लैट रहे हैं। ऑर्डर इनफ्लो में 45 परसेंट का उछाल देखने को मिला है।

SAIL, HPCL, BHEL के नतीजे उम्मीद से बेहतर

दूसरी तिमाही में SAIL का मुनाफा 53% घटा है। मार्जिन पर भी दबाव रहा है। लेकिन दोनों आंकड़े अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। वहीं HPCL और BHEL के रिजल्ट भी उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

ITC, सिप्ला, NTPC के नतीजे आज, वायदा कंपनियों के नतीजों की लंबी लिस्ट

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियों, ITC, CIPLA और NTPC के नतीजे आएंगे। ITC का सिगरेट वॉल्यूम 5 से 6% रह सकता है। वहीं FMCG के मार्जिन पर दबाव संभव है। साथ ही डाबर, USL केनरा बैंक समेत वायदा की 13 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 75.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51,275.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.14 फीसदी चढ़कर 28,334.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 26,543.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 4,016.95 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top