Markets

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹732 करोड़ के ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹732 करोड़ के ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on October 30, 2025 18:30, PM by Pawan

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को अक्टूबर 22, 2025 के बाद से अब तक ₹732 करोड़ के नए रक्षा ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को मिले ये ऑर्डर कई एडवांस्ड डिफेंस और टेक्नोलॉजी सिस्टम से जुड़े हैं।

इनमें सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR), टैंक सब-सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, मिसाइल कंपोनेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, अपग्रेड्स, स्पेयर्स और संबंधित सर्विस शामिल हैं।

पहली पूरी तरह स्वदेशी रेडियो सिस्टम

 

BEL ने बताया कि सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) देश के पहले पूरी तरह स्वदेशी रेडियो हैं, जिन्हें DRDO के साथ मिलकर डिजाइन और डेवलप किया गया है। ये अत्याधुनिक SDR मौजूदा और पुराने कम्युनिकेशन सिस्टम के साथ इंटरऑपरेबल हैं।

इससे भारतीय सेना को सुरक्षित और रियल-टाइम डेटा शेयरिंग में मदद मिलेगी। यह सेना की आधुनिक नेटवर्क-आधारित युद्ध के लिए तैयारी मजबूत करेगी।

पहले भी मिला था बड़ा ऑर्डर

इससे पहले, BEL को 22 अक्टूबर 2025 को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से ₹633 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर सेंसर, वेपन सिस्टम, फायर कंट्रोल मैकेनिज्म और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट से जुड़े अहम कंपोनेंट सप्लाई करने का है।

डिफेंस और टेक्नोलॉजी कवरेज

BEL को मिले कॉन्ट्रैक्ट्स में टैंक सब-सिस्टम, शिप डेटा नेटवर्क, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (कवच), लेजर डैज्लर, जैमर, स्पेयर्स, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, साइबरसिक्योरिटी टूल्स, अपग्रेड्स और ब्लॉकचेन-आधारित प्लेटफॉर्म जैसी कई श्रेणियां शामिल हैं।

कब आएंगे BEL के नतीजे

यह घोषणा BEL के सितंबर तिमाही (Q2FY26) नतीजों से ठीक पहले की गई है। कंपनी का रिजल्ट कॉन्फ्रेंस कॉल शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को होगा।

BEL के शेयरों का हाल

BEL के शेयर गुरुवार को 0.74% की गिरावट के साथ 410.20 रुपये पर बंद हुए। बीते 6 महीने में स्टॉक 30.60% चढ़ा है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 42.16% की तेजी आई है। BEL का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये है।

BEL का बिजनेस क्या है

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक सरकारी रक्षा कंपनी है। यह भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है। कंपनी रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम, मिसाइल और सोनार जैसे सिस्टम तैयार करती है।

इसके अलावा, BEL साइबर सिक्योरिटी, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और अन्य टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस भी देती है। यह कंपनी न सिर्फ भारत की रक्षा जरूरतें पूरी करती है, बल्कि अपने प्रोडक्ट्स दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट करती है।

 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top