Business

NTPC Green Q2 Results: सरकारी रिन्यूएबल कंपनी का मुनाफा 132% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल

NTPC Green Q2 Results: सरकारी रिन्यूएबल कंपनी का मुनाफा 132% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल

Last Updated on October 30, 2025 2:17, AM by Pawan

NTPC Green Q2 Results: सरकारी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने बुधवार (29 अक्टूबर) को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 131.6% बढ़कर ₹88 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹38 करोड़ था।

कंपनी का रेवेन्यू ₹612.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹503.8 करोड़ से 21.5% ज्यादा है। वहीं, EBITDA ₹529.6 करोड़ रहा। यह एक साल पहले ₹420.2 करोड़ था यानी 26% की बढ़ोतरी। इस दौरान EBITDA मार्जिन भी 83.4% से बढ़कर 86.5% पर पहुंच गया।

पारादीप पोर्ट के साथ ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट

इस हफ्ते NTPC ग्रीन एनर्जी ने पारादीप पोर्ट अथॉरिटी के साथ ग्रीन हाइड्रोजन इनिशिएटिव्स पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया। यह समझौता 27 अक्टूबर 2025 को मुंबई में आयोजित इंडिया मेरीटाइम वीक के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मौजूदगी में हुआ।

इस MoU के तहत दोनों संस्थाएं ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करेंगी। साथ ही, पारादीप पोर्ट क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स की संभावनाओं का भी आकलन किया जाएगा।

NTPC Green के शेयरों का हाल

NTPC Green Energy के शेयर बुधवार को BSE पर 3.45% बढ़कर ₹105.03 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक में 8.00% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 13.98% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में शेयरों में 17.72% की तेजी आई है। NTPC Green Energy का मार्केट कैप 88.53 हजार करोड़ रुपये है।

NTPC Green का बिजनेस

NTPC Green Energy Ltd (NGEL), सरकारी कंपनी NTPC की सहायक इकाई है। यह देश में सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे स्रोतों से साफ ऊर्जा बनाने का काम करती है। कंपनी का मकसद है भारत को रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) के जरिए बिजली देना और प्रदूषण घटाना।

NTPC ग्रीन एनर्जी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इनमें ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और एनर्जी स्टोरेज से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं, ताकि देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को टिकाऊ तरीके से पूरा किया जा सके।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top