Business

LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग कंपनी को ₹1349 करोड़ का मुनाफा, NII में उछाल

LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग कंपनी को ₹1349 करोड़ का मुनाफा, NII में उछाल

Last Updated on October 30, 2025 2:18, AM by Pawan

LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC Housing Finance Ltd ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1.6% सालाना बढ़त के साथ ₹1,349 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹1,328 करोड़ था।

लोन डिमांड और ब्याज आय से मिली सहारा

LIC हाउसिंग को स्थिर लोन डिमांड और बेहतर इंटरेस्ट इनकम का फायदा मिला। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.3% बढ़कर ₹2,048 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹1,981 करोड़ थी। LIC Housing भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। इसे किफायती और मिड-इनकम हाउसिंग सेगमेंट में मजबूत डिमांड से मदद मिल रही है।

पिछली तिमाही (Q1) का प्रदर्शन भी रहा स्थिर

जून तिमाही (Q1FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.4% बढ़कर ₹1,364 करोड़ रहा था, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹1,306 करोड़ था। इस दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹7,233 करोड़ रहा और NII 4% बढ़कर ₹2,076 करोड़ पहुंच गया।

कंपनी के कुल डिस्बर्समेंट ₹13,116 करोड़ रहे, जो एक साल पहले ₹12,915 करोड़ थे। इनमें से इंडिविजुअल होम लोन डिस्बर्समेंट ₹11,247 करोड़ रहे, जो सालाना आधार 3% की बढ़त दिखाते हैं। वहीं, प्रोजेक्ट लोन डिस्बर्समेंट में तेज गिरावट आई और यह ₹521 करोड़ से घटकर ₹156 करोड़ रह गया।

LIC Housing के शेयरों का हाल

LIC Housing के शेयर बुधवार को नतीजों के ऐलान से पहले 1.37% चढ़कर ₹593.90 पर बंद हुए। पिछले काफी समय से स्टॉक में सुस्ती है। बीते 6 महीने में इसने 2.13% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान स्टॉक में 6.83% की गिरावट आई है। इसका मार्केट कैप 32.67 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top