IPO

Groww IPO : कस्टमर बेस बढ़ाने पर फोकस कायम, प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन से हुआ फायदा -कंपनी मैनेजमेंट

Groww IPO : कस्टमर बेस बढ़ाने पर फोकस कायम, प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन से हुआ फायदा -कंपनी मैनेजमेंट

Last Updated on October 30, 2025 17:45, PM by Khushi Verma

Groww IPO : देश के सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकर GROWW (बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स) का IPO 4 नवंबर से लॉन्च होने वाला है। इश्यू के जरिए कंपनी की करीब 6 हजार 600 करोड़ जुटाने की योजना है। यह आईपीओ 4 नवंबर को खुलकर 7 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 95-100 रुपए प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर है। 6,632.30 करोड़ रुपए के इस इश्यू में 1,060 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 5,572.30 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (GROWW) के फाइनेंशियल पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की रेवेन्यू 4062 करोड़ रुपए,EBITDA 2371 करोड़ रुपए और मुनाफा 1824 करोड़ रुपए रहा।

इस IPO और बिजनेस स्ट्रैटेजी पर कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर & CEO ललित केशरे से खास बातचीत की सीएनबीसी-आवज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने। इस बातचीत में ललित केशरे ने कहा कि कंपनी को करीब साढ़े 9 साल पूरे हो गए हैं। 3 साल से कंपनी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में है। स्केल भी बेहतर है। लिस्टिंग से भरोसा और जिम्मेदारी बढ़ती है। कंपनी करीब 2.6 लाख करोड़ फंड मैनेज कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि लिस्टिंग से कस्टमर्स को शेयरहोल्डर बनने का मौका मिलेगा। कंपनी काफी समय से कैश जेनेरेटिंग है। इस OFS में प्रोमोटर भाग नहीं ले रहे हैं। प्रोमोटर के पास 28% हिस्सेदारी है। शुरुआत से ही कस्टमर बेस बढ़ाने पर कंपनी का फोकस रहा है। जीरो रेवेन्यू कंपनी की तरह इसकी शुरूआत की गई थी।

ललित केशरे ने आगे कहा कि रेगुलेशन से नए कस्टमर की ऑनबोर्डिंग आसान हुई है। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 1.4 करोड़ एक्टिव कस्टमर है। GROWW देश के 98% पिनकोड कवर करती है। छोटे-छोटे शहरों में कंपनी की मौजूदगी है। उन्होंने आगे कहा कि वायदा नियम बदलने से अक्टूबर में इंडस्ट्री की ग्रोथ घटी थी। वायदा के नियम बदलने के बाद भी कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही।

प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन से कंपनी की ग्रोथ और मार्केट शेयर बढ़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top