Last Updated on October 30, 2025 16:05, PM by Pawan
Adani Power Q2 Results: अदाणी पावर ने गुरुवार 30 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 11 फीसदी घटकर 2,953 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,332 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान महज 1 फीसदी बढ़कर 13,457 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 13,339 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही के दौरान 2 फीसदी घटकर 5,150 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,276 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन घटकर 38.3% पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 39.6 फीसदी रहा था।
शेयरों का हाल
नतीजों के बाद दोपहर करीब 2.15 बजे के करीब, अदाणी पावर के शेयर एनएसई पर 0.043 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 162.17 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 53.96 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।