Markets

बाजार में क्यों हुई तेजी और अब क्या आगे के लिए रणनीति, अनुज सिंघल से जानें तेजी के कौन से हैं 3 बड़े ट्रिगर

बाजार में क्यों हुई तेजी और अब क्या आगे के लिए रणनीति, अनुज सिंघल से जानें तेजी के कौन से हैं 3 बड़े ट्रिगर

Last Updated on October 30, 2025 9:21, AM by Pawan

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार के लिए आज के 3 बड़े ट्रिगर है जो बाजार के तेजी का कारण ग है। पहला GST कट और RBI का एक्शन। दूसरा Q2 नतीजे अब तक उम्मीद से बेहतर रहे और तीसरा सबसे बड़ा कारण हर कोई bearish था, FIIs 94% शॉर्ट थे।

हमने बॉटम नहीं पकड़ा लेकिन बाजार के मैसेज का इंतजार किया। बाजार ने 24,800 पर संकेत दिए कि 24,600 के नीचे की मंदी नहीं है और 24,800 से हमने सिर्फ एक नजरिया लिया ‘Buy and hold’ का। यानी हर गिरावट पर खरीदारी की भी सलाह दी। लॉजिक के साथ समझाया क्यों बाजार में नया हाई लगेगा। क्लोजिंग बेसिस पर हम लगभग नए शिखर पर बंद हुए। हालांकिइंट्राडे में नया शिखर निकालने में थोड़ी दिक्कत आती है। लेकिन यहां मामला सिर्फ 26,000 या 26,200 का नहीं है। आपको सोचना है डाउनसाइड कितनी और अपसाइड कितनी है। यहां से गिरने की जगह 1500 अंक और चलने की 4500 अंक की है, लेकिन बीच-बीच में बाजार आपका भरोसा भी टेस्ट करेगा।

आज सबसे पहले हमें US फेड के फैसले पर रिएक्ट करना है। US फेड ने रेट कट किया लेकिन US फेड कमिटी अब डिवाइडेड है। पॉवेल ने कहा कि दिसंबर को लेकर फेड में मतभेद हैं। ये भी कहा कि दिसंबर में रेट कट की कोई गारंटी नहीं है। US मार्केट ऊपर से नीचे आए क्योंकि बाजार हमेशा आगे देखता है। कल का रेट कट तो प्राइस में था, बाजार को दिसंबर में भी चाहिए। US मार्केट के लिए आज की ट्रंप-शी जिनपिंग बैठक की भी अहमियत है, लेकिन ग्लोबल संकेत का असर पहले 15-30 मिनट तक ही रहेगा।

हमारा नतीजों का मौसम शानदार रहा है। SAIL के नतीजे ब्लॉकबस्टर हैं लेकिन कल शेयर चल चुका है। IOC के बाद HPCL के भी शानदार नतीजे हैं। L&T के नतीजे थोड़े अनुमान से कमजचोर हैं लेकिन ऑर्डर बुक गाइडेंस काफी मजबूत है।

बाजार में अब आगे क्या?

3 दिनों से निफ्टी ने 26,000 पार किया लेकिन बंद नहीं हो पाया। आखिरकार कल हम 26,000 के ऊपर बंद हुए हैं। मार्केट का टेक्सचर अभी भी ‘Buy on dips’ का है। बाजार में सेक्टर रोटेशन होता रहेगा। आप हर सेक्टोरल मूव नहीं पकड़ पाएंगे। इस समय बेस्ट स्ट्रैटेजी है सिर्फ निफ्टी को ट्रेड करना। किसी दिन बैंक चलेगा, किसी दिन IT और कभी FMCG और FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं है। FIIs भी गलत पड़ सकते हैं, ये हमने अक्टूबर सीरीज में देखा है। अब वो वापस जोरदार तरीके से हैं, मतलब फिर शॉर्ट कवरिंग संभव है। अगर निफ्टी 25,800 के नीचे बंद हुआ तो हम अपनी रणनीति पर विचार करेंगे।

निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

पहला सपोर्ट 25,950-26,000 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 पर रहा। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 25,950-26,000 पर है। लॉन्ग सौदे बढ़ाने का जोन 25,850-25,950 पर रहा। सभी लॉन्ग सौदों पर 25,800 का सख्त SL रखें। पहला रजिस्टेंस 26,100-26,150 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंसन 26,250-26,300 पर है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी अभी भी अच्छे ट्रेड नहीं दे रहा है। बेहतर है कि चुनिंदा बैंकों पर फोकस किया जाए। इंडसइंड बैंक दो दिन में 6% उछला। इंडसइंड बैंक को हमने मंगलवार को टॉप स्टॉक के तौर पर चुना था। सपोर्ट 57,800-58,000 पर है जबकि रजिस्टेंस 58,500-58,700 पर है।

(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top