Last Updated on October 30, 2025 21:43, PM by Pawan
दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग सेगमेंट में एक बड़ी डील सामने आई है। दिल्ली-NCR के एक बिजनेसमैन ने DLF के नए सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द डहलियाज’ में चार लग्जरी अपार्टमेंट्स 380 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म रिजिन एडवाइजरी ने इस डील की पुष्टि की है। इस डील के तहत खरीदे गए चारों अपार्टमेंट्स का कुल एरिया 38,400 स्क्वायर फीट है। यानी हर एक अपार्टमेंट लगभग 9,600 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
रिजिन एडवाइजरी के फाउंडर क्षितिज जैन ने बताया कि यह ट्रांजैक्शन अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरा हुआ था। उन्होंने कहा, “प्रति स्क्वायर फीट की कीमत करीब 1 लाख रुपये बैठती है, जो इसे नॉर्थ इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी हाउसिंग डील बनाती है।”
खरीदार कौन है?
The Dahlias प्रोजेक्ट की खासियत
‘द डहलियाज’ गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित ‘डीएलएफ5 गोल्फ लिंक’ में बनाया जा रहा है। यह वही इलाका है जहां DLF के दूसरे आलीशान प्रोजेक्ट्स जैसे द कैमिलियाज, द अरालिस और द मंगोलियाज मौजूद हैं। यह प्रोजेक्ट लगभग 75 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसमें 8 टावर्स और 29 फ्लोर शामिल हैं। इसमें कुल 420 सुपर-लग्जरी रेजिडेंसेज, 15 डुप्लेक्स पेंटहाउस और एक आधुनिक क्लबहाउस शामिल हैं।
इस साल की शुरुआत में ही DLF ने ‘द डहलियाज’ के प्री-लॉन्च सेल्स से 11,816 करोड़ रुपये की बुकिंग की घोषणा की थी, जो कंपनी के लिए एक बड़ा माइलस्टोन रहा।
गुरुग्राम में लग्जरी हाउसिंग का बूम
गुरुग्राम ने पिछले कुछ सालों में कई हाई-वैल्यू रियल एस्टेट डील्स देखी हैं। क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में ‘The Dahlias’ में ही 69 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा। दिसंबर 2024 में Info-X Software Technology के सीईओ ऋषि पार्टी ने द कैमिलायज में 190 करोड़ रुपये का पेंटहाउस खरीदा था।
V Bazaar के सीएमडी हेमंत अग्रवाल की पत्नी स्मिति अग्रवाल ने जनवरी 2024 में ₹95 करोड़ में ‘द कैमिलायज’ में एक अपार्टमेंट खरीदा। वहीं, अक्टूबर 2023 में ‘द कैमिलायज’ का 11,000 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट ₹114 करोड़ में रीसेल हुआ था।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
 
													
																							 
																								
												
												
												 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						