Last Updated on October 30, 2025 11:49, AM by Khushi Verma
अमेरिका के फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बीपीएस की कटौती की है लेकिन आगे इसमें और कटौती नहीं करने का संकेत दिया है। इससे घरेलू शेयर बाजार में आज काफी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरा है।
विदेशी बाजारों का हाल
पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर में 5% का उछाल आया। कंपनी ने सितंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पिछले साल की तुलना में 165% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। बाजार के बाकी हिस्सों में यानी स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में मजबूती बनी रही। इन दोनों इंडेक्स में 0.2% की बढ़त देखी गई। बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 0.5% की बढ़त दर्ज की गई थी। दोनों इंडेक्स सितंबर 2024 में बने अपने ऑल-टाइम हाई से 1% से भी कम की दूरी पर थे।
गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। इसकी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और अमेरिका और चीन के नेताओं की व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए हुई मुलाकात थी। संस्थागत निवेशकों की बात करें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बिकवाली की। उन्होंने 29 अक्टूबर को 2,540 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5,693 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और वे नेट बायर रहे।