Business

Zerodha की लंबी छलांग, Coin पर जल्द मिलेगी FD खोलने की सुविधा, ये है खास बात

Zerodha की लंबी छलांग, Coin पर जल्द मिलेगी FD खोलने की सुविधा, ये है खास बात

Last Updated on October 29, 2025 13:01, PM by Pawan

डिपॉजिट्स (FDs) की भी सुविधा मिलने लगेगी। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो हफ्ते में ही निवेशकों को कॉइन पर यह विकल्प मिल सकता है। इसे लॉन्च करने के लिए जीरोधा ने फिनटेक स्टार्टअप ब्लोस्टम (Blostem) के साथ साझेदारी की है। ब्लोस्टम नई दिल्ली की एक स्टार्टअप है जिसने फंडिंग में $10 लाख जुटाए हैं। साझेदारी के अलावा इस स्टार्टअप में जीरोधा के फाउंडर्स की निवेश इकाई रेनमैटर कैपिटल भी इसमें निवेश करेगी। हालांकि निवेश कितना होगा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ब्लोस्टम में एसी वेचर्स, मोबाइल पेमेंट्स फर्म मोबिक्विक और डेल्हीवरी के फाउंडर कपिल भारती का निवेश है।

बिना सेविंग्स अकाउंट के डिजिटिल एफडी

कॉइन पर एफडी का विकल्प आने पर निवेशकों को किसी वित्तीय संस्थान में बचत खाते के बिना उसमें एफडी शुरू करने का विकल्प मिलेगा। मुख्य रूप से इनके स्मॉल फाइनेंस बैंकों के साथ खुलने के चांसेज हैं जो कॉमर्शियल बैंकों की तुलना में अधिक दरों पर ब्याज ऑफर करते हैं।

Coin के बारे में

जीरोधा का एक ऐप है काइट (Kite) जो स्टॉक्स में सीधे निवेश को लेकर है और यह एक ट्रेडिंग ऐप है। वहीं म्यूचुअल फंड्स, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) के लिए कॉइन प्राइमरी प्लेटफॉर्म है। कॉइन प्लेटफॉर्म पर निवेशक बिना किसी प्लेटफॉर्म/डिस्ट्रीब्यूशन कमीशन के सीधे म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगा सकते हैं। इसका एयूएम करीब ₹1.6 लाख करोड़ का है।

FD को लेकर क्या है Zerodha की स्ट्रैटेजी?

दिग्गज डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जीरोधा की एफडी को लेकर स्ट्रैटेजी कॉइन प्लेटफॉर्म पर कम रिस्क और फिक्स्ड इनकम वाला लॉन्ग-टर्म इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स ऑफर करने का है। एक सूत्र ने कहा कि काइट शॉर्ट टर्म या एक्टिव इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बना रहेगा जबकि कॉइन पैसिव इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म हो जाएगा, जहां निवेशक थोड़े समय के लिए निवेश करने आएं। सूत्र के मुताबिक लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म निवेश को अलग-अलग रखना रिटर्न को अधिक से अधिक करने का अच्छा तरीका है और यही वजह कि जीरोधा ने एसआईपी, एनपीएस और म्यूचुअल फंड्स के लिए कॉइन के रूप में अलग ऐप रखा है।

फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर जोर पकड़ रहा एफडी

एफडी की तरफ स्टार्टअप से लेकर वेंचर कैपिटल इंडस्ट्री तेजी से आकर्षित हो रही है। करीब दो हफ्ते पहले मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि वेल्थटेक स्टार्टअप स्टेबल मनी के करीब $2.5 करोड़ के फंडिंग राउंड में Peak XV Partners आगे रहने वाली है। जीरोधा के फाउंडर्स की इंवेस्टमेंट रेनमैटर के निवेश वाली स्मॉलकेस विंटवेल्थ भी एफडी ऑफर करती है लेकिन यह इसका मुख्य प्रोडक्ट नहीं है। फ्लिपकार्ट के निवेश वाली सुपरडॉटमनी भी अपने प्लेटफॉर्म पर एफडी ऑफर करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top