Markets

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Last Updated on October 29, 2025 11:45, AM by Khushi Verma

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

लेंसकार्ट के IPO के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। लेंसकार्ट का IPO

31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुला रहेगा ।

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 440 रुपये प्रति शेयर दिया है।

आज शेयर में ब्रेकआउट देखने को मिला।

स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन आज होगा, शेयर में तेजी संभव है।

SEBI ने MFs के एक्सपेंस रेश्यो में कटौती का प्रस्ताव रखा। ओपन एंडेड MFs के लिए TER में 0.15% तक की कटौती का प्रस्ताव रखा। क्लोज्ड एंडेड फंड्स के लिए 0.25% तक TER कटौती का प्रस्ताव रखा। परफॉर्मेंस के आधार पर TER का भी प्रस्ताव रखा। MFs की ओर से दिए जाने वाले ब्रोकरेज पर भी लिमिट का प्रस्ताव रखा।

SEBI ने MFs के एक्सपेंस रेश्यो में कटौती का प्रस्ताव रखा। ओपन एंडेड MFs के लिए TER में 0.15% तक की कटौती का प्रस्ताव रखा। क्लोज्ड एंडेड फंड्स के लिए 0.25% तक TER कटौती का प्रस्ताव रखा। परफॉर्मेंस के आधार पर TER का भी प्रस्ताव रखा। MFs की ओर से दिए जाने वाले ब्रोकरेज पर भी लिमिट का प्रस्ताव रखा।

SEBI ने MFs के एक्सपेंस रेश्यो में कटौती का प्रस्ताव रखा। ओपन एंडेड MFs के लिए TER में 0.15% तक की कटौती का प्रस्ताव रखा। क्लोज्ड एंडेड फंड्स के लिए 0.25% तक TER कटौती का प्रस्ताव रखा। परफॉर्मेंस के आधार पर TER का भी प्रस्ताव रखा। MFs की ओर से दिए जाने वाले ब्रोकरेज पर भी लिमिट का प्रस्ताव रखा।

SEBI ने MFs के एक्सपेंस रेश्यो में कटौती का प्रस्ताव रखा। ओपन एंडेड MFs के लिए TER में 0.15% तक की कटौती का प्रस्ताव रखा। क्लोज्ड एंडेड फंड्स के लिए 0.25% तक TER कटौती का प्रस्ताव रखा।

स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन आज होगा, शेयर में तेजी संभव है।

स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन आज होगा, शेयर में तेजी संभव है।

नतीजों से पहले लगातार 4 हफ़्तों तक हायर हाई और हायर लो स्तर पर बना हुआ है। शेयर दिसंबर 2024 के स्तर को पार करते हुए सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top