Your Money

Tata NeuPass से मिलेगा हर खरीद पर फायदा, जानिए इसकी खास बातें

Tata NeuPass से मिलेगा हर खरीद पर फायदा, जानिए इसकी खास बातें

Last Updated on October 29, 2025 17:45, PM by Khushi Verma

टाटा ग्रुप ने अपनी कई कंपनियों को जोड़कर एक खास लॉयल्टी प्रोग्राम Tata NeuPass लॉन्च किया है, जिससे ग्राहकों को हर खरीदारी पर NeuCoins के रूप में रिवॉर्ड्स मिलते हैं। टाटा न्यू ऐप के जरिए चलने वाला यह प्रोग्राम ग्राहकों को रोजमर्रा की जरूरी चीजों से लेकर लग्जरी सर्विसेज पर भी खास छूट और फायदे देता है।

क्या है Tata NeuPass?

Tata NeuPass एक ऐसा रिवॉर्ड प्रोग्राम है जो टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों जैसे Bigbasket, Croma, Tata 1mg, Titan, Air India, Westside, Cult.fit, IHCL, AirAsia India, Tata CliQ आदि से खरीदारी पर NeuCoins देता है। हर NeuCoin की कीमत 1 रुपये होती है, जिसे Tata Neu ऐप या पार्टनर ब्रांड्स की वेबसाइट्स और स्टोर्स पर रिडीम किया जा सकता है। NeuCoins की वैधता 12 महीने की होती है और आप इन्हें अपनी पसंदीदा खरीदारी या सर्विस पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tata NeuPass के 4 टियर हैं

यह प्रोग्राम चार तरह के मेंबरशिप टियर प्रदान करता है, जो खर्च और ऑर्डर की संख्या पर आधारित हैं:

– Explorer: शुरुआती लेवल, जिसमें बेसिक रिवॉर्ड्स मिलते हैं।

– Insider: सालाना 5,000 रुपये खर्च करने पर अपग्रेडेड टियर।

– Elite: 20,000 रुपये खर्च और 3 ऑर्डर करने पर मिलता है।

– Legend: सबसे उच्च स्तर, 40,000 रुपये खर्च और 5 ऑर्डर पूरे करने पर।

उच्च टियर यूजर्स को अतिरिक्त फायदे मिलते हैं, जैसे होटल मेंबरशिप, 1mg पर 85% तक का डिस्काउंट, जन्मदिन के महीने में दो गुना NeuCoins, और कई एक्सक्लूसिव ऑफर्स।

NeuCoins कैसे कमाएं और उपयोग करें

आप Tata NeuPass के जरिए हर खरीद पर 5% तक NeuCoins हासिल कर सकते हैं। Tata Neu ऐप पर समय-समय पर बैंक डिस्काउंट, फेस्टिव ऑफर्स, और एक्स्ट्रा NeuCoins वाले प्रमोशन्स भी चलते रहते हैं। NeuCoins को आप ऑनलाइन Bigbasket, Tata 1mg, Tata CliQ जैसे प्लेटफॉर्म्स पर और ऑफलाइन Westside, Titan, IHCL होटल्स जैसे स्टोर्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tata NeuPass क्यों है फायदेमंद?

अगर आप नियमित रूप से टाटा ग्रुप की कंपनियों से खरीदारी करते हैं, तो यह प्रोग्राम आपके लिए खास है। NeuPass से आपको सिर्फ रिवॉर्ड प्वाइंट ही नहीं, बल्कि हर खरीद पर डिस्काउंट और एक्स्ट्रा मेंबरशिप बेनेफिट्स भी मिलते हैं, जो आपकी खरीदारी को और भी किफायती बना देते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top