Last Updated on October 29, 2025 9:22, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 150.68 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 84,628.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.85 प्वाइंट्स यानी 0.11% की फिसलन के साथ 25,936.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), कोल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीबी फिनटेक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अपोलो पाइप्स, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, फिनो पेमेंट्स बैंक, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी, हीडेलबर्गसीमेंट इंडिया, इक्सिगो की ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, महानगर गैस, एनएलसी इंडिया, एनएमडीसी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, क्वेस कॉर्प, रेडिको खेतान, रेलटेल, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सनोफी इंडिया, यूनाइटेड ब्रुअरीज और वरुण बेवरेजेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Shree Cement Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर श्री सीमेंट का कंसालिडेट प्रॉफिट 303.6% बढ़कर ₹308.5 करोड़, रेवेन्यू 17.4% उछलकर ₹4,761 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 58.8% बढ़कर ₹974 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 15.13% से उछलकर 20.45% पर पहुंच गया।
Jindal Steel Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जिंदल स्टील का कंसालिडेट प्रॉफिट 25.9% गिरकर ₹3638.2 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.2% उछलकर ₹11,685.9 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने गौतम मल्होत्रा की सीईओ के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है।
Tata Capital Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा कैपिटल का कंसालिडेट प्रॉफिट 17% बढ़कर ₹1,128 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 23% उछलकर ₹2,637 करोड़, नेट टोटल इनकम 28% बढ़कर 28% बढ़कर ₹3,330 करोड़ पर पहुंच गया। टाटा कैपिटल का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) भी इस दौरान 22% बढ़कर ₹2.15 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर
रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) को नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹875 करोड़ जुटाए हैं। इन पौसे का इस्तेमाल कंपनी मिड-इनकम और सस्टेनेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट और मौजूदा कर्ज को हल्का करने में करेगी।
Swan Defence and Heavy Industries
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने इंडियन नेवी के लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक्स (एलपीडी) के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन में सहयोग के लिए स्वान डिफेंस के साथ एक विशेष टीमिंग एग्रीमेंट किया है।
बल्क डील्स
Aarey Drugs & Pharmaceuticals
इंडिया ऑपर्च्युनिटीज ग्रोथ फंड-पाइनवुड स्ट्रैटेजी ने आरे ड्रग्स एंड फार्मा के 1.53 लाख शेयर (0.54% हिस्सेदारी) ₹87.76 के भाव पर₹ 1.3 करोड़ में बेच दिए।
बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने ₹189.99 की दर से टॉलिन्स टायर्स के 2.1 लाख शेयर (0.53% हिस्सेदारी) ₹3.98 करोड़ में खरीदे हैं।
आज सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं सेल (SAIL) एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।