Last Updated on October 29, 2025 7:29, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 150.68 अंक फिसलकर 84,628.16 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 29.85 अंक की गिरावट के साथ 25,936.20 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें IndusInd Bank, Tata Steel, L&T, SBI, Kotak Bank, Bharti Airtel और Tata Motors Passenger Vehicles हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Bajaj Finserv, Bajaj Finance, ICICI Bank, Tech Mahindra, Power Grid, Nestlé India और Mahindra & Mahindra के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है