Markets

Stock Market : नवंबर सीरीज की हुई अच्छी शुरुआत, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock Market : नवंबर सीरीज की हुई अच्छी शुरुआत, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Last Updated on October 29, 2025 11:46, AM by Khushi Verma

Stock Market : आज 29 अगस्त को नवंबर सीरीज की ठीक-ठाक शुरुआत हुई है। निफ्टी 50 अंक चढ़कर 26000 के करीब नजर आ रहा है।, RIL, L&T, JSW STEEL और SBI जैसे दिग्गजों ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। मिडकैप में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। SEBI के एक्सपेंस रेश्यो घटाने के प्रस्ताव से AMCs और ब्रोकिंग शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। वहीं, UPL और LAURUS LABS में मजबूती देखने को मिल रही है। ग्रासिम, JSW स्टील और टाटा स्टील में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।

मेटल शेयरों में लगातार पांचवे दिन खरीदारी दिख रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स डेढ़ परसेंट की तेजी के साथ नए शिखर पर दिख रहा है। मेटल शेयरों में SAIL करीब 5 फीसदी उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही आज तेल-गैस और फार्मा में भी रौनक है। EXPENSES रेश्यो घटाने के प्रस्ताव से कैपिटल मार्केट शेयर टूटे हैं। कैपिटल मार्केट इंडेक्स करीब ढ़ाई परसेंट टूटा है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने MFs के EXPENSES रेश्यो में 0.25% तक कमी का प्रस्ताव दिया है। साथ ही EXIT LOAD कम करने की भी सिफारिश की है।

दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजों से अदानी ग्रीन में तेजी देखने को मिल रही है। ये शेयर करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। वहीं दमदार नतीजों से BLUE DART करीब 9 परसेंट दौड़ा है। साथ ही जिंदल स्टील में भी चमक देखने को मिल रही है। उधर रिजल्ट के बाद स्टार हेल्थ करीब 5 परसेंट टूटा है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 26,050-26,100 के दायरे में है। 26,100 से ऊपर की टिकाऊ तेजी निफ्टी को 26,300 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर, 25,750-25,700 का दायरा एक अहम सपोर्ट जोन के रूप में कार्य कर सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 58,100 और 58,000 के आसपास तत्काल सपोर्ट है। जबकि ऊपर की ओर इसके लिए 58,300 और 58,400 पर रेजिस्टेंस है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top