Last Updated on October 29, 2025 17:46, PM by Khushi Verma
Stock market : 29 अक्टूबर को निफ्टी 26,000 के ऊपर जाता दिखा। आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 84,997.13 पर और निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 पर बंद हुआ है। लगभग 2404 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1576 शेयरों में गिरावट रही। जबकि, 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अदाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील आज निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोल इंडिया निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
ऑटो (0.7% की गिरावट) को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। मीडिया, मेटल, तेल और गैस इंडेक्सों में 1-2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
30 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बजार की चाल
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार, एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों और ग्लोबल ट्रेड से जुड़े अच्छे संकेतों के दम पर मजबूती के साथ बंद हुआ। भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में प्रगति के संकेत से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण ओपेक+ के उत्पाद में बढ़त की उम्मीदें कम होने से तेल शेयरों में तेजी आई। जबकि कमोडिटी की मजबूत कीमतों और आपूर्ति की कमी के चलते मेटल शेयरों में तेजी आई। अब बाजार की नजर यूएस फेड के आगामी फेड के फैसले पर लगी हुई है। इससे ग्लोबल बाजारों दिशा तय हो सकती है। हालांकि, फेड की दरों में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती की उम्मीद है। निवेशक आगे की दर में कटौती का अंदाजा लगाने के लिए यूएस फेड की टिप्पणियों पर बारीकी से नज़र रखेंगे, जो बाजार का आगे का रुख सेट कर सकते हैं।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि आज बुधवार को बाज़ार में तेजी रही और अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच लगभग 0.50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार सबसे पहले अमेरिकी फेड की नीतिगतफैसलों पर प्रतिक्रिया करेगा। इसके बाद बाजार का फोकस फिर से कॉर्पोरेट नतीजों की ओर हो जाएगा। विभिन्न सेक्टरों में दिख रही रोटेशनल खरीदारी के साथ,हमें उम्मीद है कि मौजूदा तेजी का रुख जारी रहेगा और निफ्टी एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25,800 पर है। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट की तेजी एक अच्छा संकेत है फिर भी हमें फंडामेंटली मजबूत कंपनियों को प्राथमिकता देते हुए, चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए।