Last Updated on October 29, 2025 17:45, PM by Khushi Verma
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह
Stock market : आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में लगातार बढ़त जारी रही। इसके चलते मंथली एक्सपायरी के दिन आखिरी घंटे में आई तेजी के दम पर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 0.45% की बढ़त के साथ 26,054 पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी से भी बाजार में थोड़ी तेजी आई कि भारत के साथ एक व्यापार समझौता जल्द ही अंतिम रूप ले सकता है। इससे बाजार में दिन भर तेजी कायम रहे। बाजार की नज़र आज रात आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों पर रहेगा। यूएस फेड से पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद है।
निफ्टी व्यू
आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में तेजी बनी रही। हालांकि, इंडेक्स 26,100 के स्तर के करीब पहुंचने के बाद उसे पार नहीं कर पाया और 26,098 का इंट्राडे हाई बनाया। इसके कारण डेली चार्ट पर एक स्मॉल अपर शैडो के साथ एक छोटी कैंडल बनी, जो इस अहम रेजिस्टेंस जोन के आसपास हल्के बिकवाली के दबाव के उभरने का संकेत है।
दिलचस्प बात यह है कि निफ्टी ने इससे पहले 23 अक्टूबर को 26,104 का हाई बनाया था और तब कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन गति धीमी होने के संकेत भी मिले हैं।
मोमेंटम में मजबूती की कमी के बावजूद,बाजार का ब्रॉडर ट्रेड पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर आराम से कारोबार कर रहा है। इंडीकेटरों की बात करें तो पिछले तीन सत्रों में RSI धीरे-धीरे 67.92 से बढ़कर 72.43 हो गया है जो इस बात का संकेत है कि खरीदारी की ताकत अभी भी मौजूद है। इस बीच, ADX में बढ़त जारी है, ये दर्शाता है कि व्यापक रुझान मज़बूत है। इससे संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी तत्काल रेजिस्टेंस स्तरों को तोड़ने में कामयाब रहता है तो इसमें और तेजी आ सकती है।
निफ्टी के लिए अहम लेवल
निफ्टी के लिए अहम लेवल्स की बात करें तो 26,100-26,150 का जोन निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा। अगर इंडेक्स 26,150 के स्तर से ऊपर आगे बढ़ने में कामयाब होता है,तो यह तेजी 26,350 के स्तर तक जारी रह सकती है। जबकि, नीचे की ओर 25,850-25,800 का जोन इंडेक्स के लिए एक बड़े सपोर्ट का काम करेगा।
बैंक निफ्टी व्यू
बैंक निफ्टी ने अपनी शुरुआती कमज़ोरी को भुला दिया और पूरे सत्र में लगातार बढ़त के साथ 0.29% की तेजी के साथ 58,385 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने अपेक्षाकृत लंबे लोअर शैडों के साथ एक छोटी-सी कैंडल बनाई है, जो निचले स्तरों पर खरीदारी की रुचि को दिखाती है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि तेजड़िए अभी भी अभी सपोर्ट स्तरों को बचाए हुए हैं।
खास बात यह है कि आज की क्लोजिंग के साथ, बैंक निफ्टी 58,200-58,300 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा है, जो पिछले तीन सत्रों में से कड़े रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा था। इस स्तर से ऊपर लगातार बंद होने से निकट भविष्य में और तेजी के रास्ते खुलते हैं।
बैंक निफ्टी अपने अहम शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविज एवरेज से काफ़ी ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मौजूदा तेज़ी के रुझान की पुष्टि करता है। RSI 74.19 पर है, हालाxकि यह एक ओवरबॉट स्थिति का संकेत दे रहा है, फिर भी किसी बड़े करेक्शन से पहले इसमें और तेज़ी की गुंजाइश है। इसके अलावा, ADX बढ़ रहा है, जो दिखाता है कि अंडरलाइंग ट्रेड मज़बूत हो रहा है। इससे आगे भी तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं।
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल्स की बात करें तो 58,400-58,500 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा। अगर बैंक निफ्टी 58,500 के स्तर से ऊपर आगे बढ़ने में कामयाब होता है,तो यह बढ़त 59,000 के स्तर तक जारी रह सकती है। जबकि, नीचे की ओर, 58,100-58,000 का जोन इंडेक्स के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा