Last Updated on October 29, 2025 11:44, AM by Khushi Verma
Endurance Technologies के शेयरों में 2.12 प्रतिशत की गिरावट आई, बुधवार को शेयर का भाव 2,864.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से है।
फाइनेंशियल नतीजों की बात करें तो Endurance Technologies ने तिमाही और सालाना नतीजों दोनों में लगातार बढ़ोतरी दिखाई है। जून 2025 में खत्म हुई तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 3,318.89 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2024 में यह 2,825.50 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 226.35 करोड़ रुपये रहा, जो 203.86 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2025 में कंपनी का EPS 16.09 रुपये था, जबकि जून 2024 में यह 14.49 रुपये था।
मार्च 2025 में खत्म हुए साल के लिए सालाना कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 11,560.81 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 10,240.87 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। नेट प्रॉफिट में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई और मार्च 2025 में यह 836.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि मार्च 2024 में यह 680.49 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 में खत्म हुए साल के लिए EPS 59.46 रुपये था, जो पिछले साल के 48.38 रुपये से ज्यादा है।
कंपनी के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। साल 2024 के मुकाबले साल 2025 में रेवेन्यू में 12.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। साल 2024 के मुकाबले साल 2025 में नेट प्रॉफिट में 22.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Endurance Technologies ने 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की, जो 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी फेस वैल्यू का 100 प्रतिशत है।
29 अक्टूबर, 2025 तक Moneycontrol के विश्लेषण के अनुसार, स्टॉक के लिए बहुत पॉजिटिव सेंटीमेंट दिख रहा है।