Business

BHEL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 280% बढ़ा, हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रिजल्ट

BHEL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 280% बढ़ा, हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रिजल्ट

Last Updated on October 29, 2025 19:30, PM by Pawan

BHEL Q2 results: सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने जुलाई-सितंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा और मार्जिन दोनों ही मार्केट की उम्मीदों से काफी बेहतर रहे।

कंपनी का नेट प्रॉफिट 280.5% बढ़कर ₹368 करोड़ रहा। CNBC-TV18 का अनुमान सिर्फ ₹221.2 करोड़ था। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹96.7 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। यानी इस बार मुनाफा चार गुना से ज्यादा बढ़ा है।

EBITDA दोगुने से ज्यादा बढ़ा

BHEL का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.1% बढ़कर ₹7,511 करोड़ रहा। हालांकि यह मार्केट अनुमान ₹7,939 करोड़ से थोड़ी कम है।

कंपनी का EBITDA ₹580.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹275 करोड़ था। यह मार्केट की उम्मीद ₹223 करोड़ से ढाई गुना ज्यादा है।

मार्जिन में जबरदस्त सुधार

BHEL का ऑपरेटिंग मार्जिन 7.7% तक पहुंच गया, जो पिछले साल के 4.2% और स्ट्रीट अनुमान 2.8% से काफी बेहतर है।

BHEL ने कहा कि यह सुधार बेहतर प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन, लागत नियंत्रण, और पावर व इंडस्ट्रियल सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन की वजह से मुमकिन हुआ।

BHEL के शेयरों का हाल

नतीजों के ऐलान से पहले बुधवार को BHEL का शेयर 3.7% चढ़कर ₹246.13 पर बंद हुआ। हालांकि, बीते कुछ महीनों में स्टॉक ने कोई बड़ा रिटर्न नहीं दिया है।

पिछले 6 महीने में स्टॉक 6.40% चढ़ा है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 4.74% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 5 साल में BHEL ने 779.04% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

BHEL का बिजनेस क्या है

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) एक सरकारी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह ऊर्जा, उद्योग, ट्रांसपोर्ट और रक्षा जैसे सेक्टर्स के लिए भारी इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल उपकरण बनाती है।

कंपनी का मुख्य काम पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन से जुड़ा है- यानी बिजली घरों के लिए टर्बाइन, बॉयलर, ट्रांसफार्मर और जनरेटर जैसे उपकरण तैयार करना। इसके अलावा BHEL रेल, सोलर, हाइड्रो और न्यूक्लियर एनर्जी प्रोजेक्ट्स में भी काम करती है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top