Business

AI की दुनिया में सबसे बड़ी डील! OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट को मिली 27% हिस्सेदारी, 135 अरब डॉलर है वैल्यू

AI की दुनिया में सबसे बड़ी डील! OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट को मिली 27% हिस्सेदारी, 135 अरब डॉलर है वैल्यू

Last Updated on October 29, 2025 9:23, AM by Pawan

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया की दिग्गज कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अपने सबसे पुराने निवेशकों में से एक माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corp) को कंपनी की 27% हिस्सेदारी देने का ऐलान किया है। यह फैसला कंपनी की नए सिरे रिस्ट्रक्चरिंग योजना का हिस्सा है, जो लगभग एक साल की बातचीत के बाद तय हुआ है। इस कदम से दोनों कंपनियों के बीच रिश्ते को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता खत्म हो गई है। साथ ही OpenAI के अब एक गैर-लाभकारी कंपनी से मुनाफे वाली कंपनी में बदलने का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें कि चैटजीपीटी (ChatGPT) को ओपनएआई ने ही बनाया है।

नए समझौते के तहत, माइक्रोसॉफ्ट को OpenAI में लगभग 27 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी, जिसकी वैल्यू 135 अरब डॉलर आंकी जा रही है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट को साल 2032 तक ओपनएआई की तकनीकों तक पहुंच मिलेगी। इनमें कंपनी के आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस (AGI) से जुड़े मॉडल भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल मनुष्यों की तरह अधिक बुद्धिमान मशीनों को बनाने में किया जाएगा।

यह सौदा ओपनएआई के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि अब कंपनी अपने पुराने “गैर-लाभकारी” मॉडल से हटकर पारंपरिक मुनाफे वाली ढांचे में प्रवेश कर रही है।

OpenAI Foundation को मिलेगी $130 अरब की हिस्सेदारी

OpenAI ने एक नई गैर-लाभकारी संस्था बनाई है, जिसका नाम ओपनएआई फाउंडेशन (OpenAI Foundation) रखा गया है। इसे कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग के हिस्से के रूप में लगभग 130 अरब डॉलर की इक्विटी हिस्सेदारी मिलेगा। यह फाउंडेशन मुख्य रूप से स्वास्थ्य अनुसंधान और सामाजिक कल्याण से जुड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश करेगा।

ओपनएआई के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा, “OpenAI ने अपनी रिकैपिटलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब इसके कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाया गया है। गैर-लाभकारी इकाई अभी भी मुनाफे वाली इकाई के हिस्से पर नियंत्रण रखेगी और अब AGI आने से पहले बड़े संसाधनों तक पहुंचने का सीधा रास्ता मिल गया है।”

इस बीच OpenAI के कोफाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को नए स्ट्रक्चर के तहत कंपनी में कोई व्यक्तिगत हिस्सेदारी नहीं दी गई है। ओपनएआई में हिस्सेदारी मिलने के बाद Microsoft के शेयर 4.2% उछलकर $553.72 तक पहुंच गए।

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top