Markets

जब तक 25,800 नहीं टूटे निफ्टी में रहें लॉन्ग, अनुज सिंघल से जानें किन सेक्टर में बनेगा पैसा

जब तक 25,800 नहीं टूटे निफ्टी में रहें लॉन्ग, अनुज सिंघल से जानें किन सेक्टर में बनेगा पैसा

Last Updated on October 29, 2025 9:42, AM by Khushi Verma

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

शेयर मार्केट में नई सीरीज की शुरुआत 92,000 शॉर्ट पोजिशन्स के साथ हुई है, जो पिछली सीरीज के 1.76 लाख नेट शॉर्ट्स से काफी कम हैं। पिछली सीरीज में 94% शॉर्ट पोजिशन्स थीं। नवंबर में ज्यादातर अक्टूबर का मोमेंटम बरकरार रहता है। अक्टूबर में निफ्टी में 1300 अंकों की रैली हुई । सीरीज में निफ्टी 5.4% चला और ‘Buy on dips’ का ट्रेंड रहा। कल भी निफ्टी ने ठीक 25,800-25,850 के सपोर्ट से शानदार बाउंस दिया। कल भी हमारी यही रणनीति थी कि अगर 25,800 तक की गिरावट मिले तो लपक लें। जब तक 25,800 नहीं टूट रहा, लॉन्ग रहें और गिरावट में पोजीशन जोड़ें। बस निफ्टी को 1 पुश चाहिए और 26,000 पार हो जाएगा और 1 बार 26,000 के ऊपर सेटल हुए फिर बड़ी रैली होनी चाहिए।

रोलओवर एनालिसिस: कहां बनाएं पोजिशन?

सरकारी बैंकों में सबसे मजबूत रोलओवर देखने को मिला। लगातार आवाज़ पर सरकारी बैंकों के बास्केट की बात हुई है। यहां से भी सरकारी बैंकों का बास्केट बनाएं और गिरावट में पोजिशन बढ़ाएं। कैपिटल गुड्स, NBFCs और मेटल में अच्छे रोलओवर हुए हैं। नए एज स्टॉक्स, रियल एस्टेट और टेलीकॉम में भी अच्छे रोलओवर रहा। सीमेंट और FMCG सेक्टर्स के रोलओवर आंकड़े थोड़े खराब हैं।

सबसे अच्छे शेयर

Bank of India, PNB, Grasim, Paytm, Indus Tower और Phoenix Mills रहा है।

सम्मान क्यों है F&O में?

सीरीज के पहले ही दिन शेयर बैन में है अक्टूबर सीरीज में भी पहले ही दिन शेयर बैन में था। पिछली पूरी सीरीज में शेयर 14 दिन बैन में रहा। जब पहले नाम इंडियाबुल्स था तब भी ऐसा ही था। किसको फायदा हुआ है सम्मान के F&O में होने से? सेबी के नए फॉर्मूले के बाद बैन में आना काफी मुश्किल है। इसके बावजूद लगातार बैन में रहा है शेयर और इसके बीच में एक बड़ी खबर भी आई और शेयर में बड़ी रैली हुई।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 26,000-26,050 (कल का हाई) पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,100-26,150 (सीरीज का हाई) पर रहा। पहला सपोर्ट 25,800-25,850 (कल का निचला स्तर) पर रहा। बड़ा सपोर्ट 25,500-25,600 (पोजीशनल सपोर्ट) लॉन्ग रहें और 25,800 का SL रखें (क्लोजिंग बेसिस) पर रहा। खरीदारी का बढ़िया जोन 25,850-25,900 पर है इसके लिए SL- 25,750 पर लगाए। 26,000-26,050 फेल होने पर इंट्राडे में शॉर्ट पोजीशन काम कर रही है। इंट्राडे शॉर्ट पोजीशन के लिए 26,000-26,050 फेल होने का इंतजार करें, SL-26,100 पर लगाए। लेकिन कोई भी शॉर्ट पोजीशन घर लेकर नहीं जाएं, ट्रेंड पॉजिटिव है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

फिलहाल बैंक निफ्टी की जगह आप शेयरों पर फोकस करें। अपना खुद का बैंक निफ्टी बनाएं। उसमें PSU बैंक और टियर-2 बैंक रखें। कल भी हमारा बिग स्टॉक इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा। सपोर्ट 57,500-57,700 पर रहा जबकि रजिस्टेंस 58,500-58,700 पर रखा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top