Last Updated on October 28, 2025 11:44, AM by Khushi Verma
Top Trading Picks: अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी रही। INDIA VIX भी करीब 4% उछला आया। सरकारी बैंको में दूसरे दिन भी अच्छी खरीदारी देखने को मिला। इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा। साथ ही मेटल और फार्मा शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। वहीं रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है ।
प्रकाश गाबा की पसंद
INDUSIND BANK- प्रकाश गाबा INDUSIND BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 765 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 780-785 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
HERO MOTOCORP (FUT)- रचना वैद्य HERO MOTOCORP के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5580 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5730-5800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
CANARA BANK- मानस जयसवाल CANARA BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 127.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 135 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
UNION BANK- आशीष बहेती UNION BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 143 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 148-150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
CAMS (FUT) – राजेश सातपुते CAMS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3950 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4050 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सौमिल मेहता की पसंद
L&T FINANCE- सौमिल मेहता L&T FINANCE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 262 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 280 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा