Company

Tata Capital Q2 Results: टाटा कैपिटल का मुनाफा 2% बढ़कर ₹1,097 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 8% का इजाफा

Tata Capital Q2 Results: टाटा कैपिटल का मुनाफा 2% बढ़कर ₹1,097 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 8% का इजाफा

Last Updated on October 28, 2025 17:47, PM by Khushi Verma

Tata Capital Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2% बढ़कर 1,097 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,076 करोड़ रुपये रहा था। यह कंपनी का पहला तिमाही नतीजा है जो इसके शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद जारी किया गया है।

टाटा कैपिटल का रेवेन्यू सितंबर तिमाही के दौरान 8% बढ़कर 7,737.18 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी अवधि में 7,184.78 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, कंपनी के खर्च भी इस दौरान लगभग 10% बढ़कर 6,246.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गए। इसके चलते कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन घटकर 14.18% रह गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 14.97% रहा था।

कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सितंबर तिमाही के अंत में बढ़कर 2,43,896 करोड़ रुपये हो गया, जो तिमाही आधार पर 2.7% की बढ़ोतरी दिखाता है। टाटा कैपिटल ने बताया कि अनसिक्योर्ड रिटेल सेगमेंट में एसेट क्वालिटी में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।

वहीं इसका ग्रॉस NPA सितंबर तिमाही के दौरान 1.6% और नेट NPA 0.6% रहा, जो पहली तिमाही (Q1 FY26) के समान स्तर पर रहे। कंपनी ने कहा कि उसने मोटर फाइनेंस सेगमेंट में कलेक्शन एफर्ट्स को और मजबूत किया है। कंपनी के मुताबिक, सितंबर तिमाही के अंत तक कंपनी में कुल 29,992 कर्मचारी काम कर रहे थे।

शेयरों का हाल

टाटा कैपिटल के शेयरों ने इस महीने की शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंजों पर एंट्री की थी। इसका आईपीओ 330 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था और ये स्टॉक एक्सचेंजों पर 1.23% के प्रीमियम के साथ 334 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। मंगलवार को कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 330.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। यानी लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर में मामूली ही बढ़त दर्ज हुई है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top