Markets

Stocks to Watch: बुधवार 29 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार 29 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on October 28, 2025 22:29, PM by Pawan

Stocks to Watch: बुधवार, 29 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजे और अहम कॉरपोरेट अपडेट्स दिए हैं। इनमें Adani Green, Jindal Steel, Tata Capital जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं, जबकि कई का प्रॉफिट घटा है। ऐसे में इन स्टॉक्स में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का दूसरी तिमाही (Q2) में कंपनी का शुद्ध लाभ 25% बढ़कर ₹644 करोड़ हो गया। कंपनी की कुल आय मामूली बढ़त के साथ ₹3,008 करोड़ रही। EBITDA में 17.4% की वृद्धि दर्ज हुई और मार्जिन 73.8% से बढ़कर 86.5% पर पहुंच गया।

Adani Total Gas

गैस कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11.9% घटकर ₹164 करोड़ रहा। वहीं, पिछले साल इसी अवधि में यह ₹186 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 19.6% बढ़कर ₹1,576.4 करोड़ रहा, जो CNG और PNG दोनों सेगमेंट में बढ़ती वॉल्यूम की वजह से मुमकिन हुआ।

Jindal Steel

जिंदल स्टील (पहले Jindal Steel & Power Ltd) के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.9% घटकर ₹638 करोड़ रहा। यह CNBC-TV18 के ₹640 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4.2% बढ़कर ₹11,685 करोड़ पहुंचा।

Go Digit General Insurance

इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार 30.2% बढ़ाकर ₹117 करोड़ दर्ज किया। इस बढ़ोतरी के पीछे प्रीमियम इनकम में बढ़ोतरी और बेहतर अंडरराइटिंग परफॉर्मेंस का असर रहा। वहीं, टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 53% उछलकर ₹136 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹89 करोड़ था।

Star Health and Allied Insurance

कंपनी का सितंबर तिमाही (Q2FY26) में शुद्ध लाभ 50.7% घटकर ₹54.9 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹111.3 करोड़ था। वहीं, ग्रॉस प्रीमियम रिटन (GWP) में मामूली 1.2% की बढ़ोतरी हुई। यह ₹4,423 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹4,371 करोड़ था।

Shree Cement

सीमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर बढ़कर ₹277 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹93 करोड़ था। बाजार का अनुमान ₹349 करोड़ का था। कंपनी की कमाई में 15.5% की बढ़त रही। EBITDA में 43.5% की वृद्धि हुई। कंपनी ने ₹80 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

TVS Holding

TVS होल्डिंग का शुद्ध लाभ 59.1% बढ़कर ₹443 करोड़ पहुंचा। कुल आय में 27.1% की बढ़त दर्ज की गई। EBITDA 35.5% उछलकर ₹2,273 करोड़ रहा, और मार्जिन 14.6% से बढ़कर 15.6% पर पहुंच गया।

M&M Finance

M&M फाइनेंस का शुद्ध लाभ 45% बढ़कर ₹564 करोड़ रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income) 14.6% बढ़कर ₹2,279 करोड़ हुई, जो पिछले साल ₹1,988 करोड़ थी।

Happiest Minds

तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा ₹57 करोड़ से घटकर ₹54 करोड़ हुआ। वहीं आय ₹549.9 करोड़ से बढ़कर ₹573.5 करोड़ पहुंची। EBIT ₹71.9 करोड़ से बढ़कर ₹76.4 करोड़ और EBIT मार्जिन 13% से बढ़कर 13.3% हो गया।

IIFL Home Finance

इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध लाभ 39% घटकर ₹194 करोड़ रह गया। शुद्ध ब्याज आय (NII) 8.3% घटकर ₹408 करोड़ पर आ गई।

Blue Dart

डिलीवरी कंपनी का मुनाफा 63 करोड़ से बढ़कर ₹81 करोड़ हो गया। कुल आय ₹1,448.4 करोड़ से बढ़कर ₹1,549.3 करोड़ रही। EBITDA ₹218.2 करोड़ से बढ़कर ₹251.9 करोड़ पर पहुंचा और मार्जिन 15% से बढ़कर 16.2% हो गया।

Tata Capital

टाटा ग्रुप की हालिया लिस्टेड कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 11% बढ़ा है। कुल आय में भी इस दौरान 4% की बढ़त रही। एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹2.37 लाख करोड़ से बढ़कर ₹2.45 लाख करोड़ हो गया।

Credit Access Grameen

माइक्रोफाइनेंस कंपनी CreditAccess Grameen Ltd का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 32.3% घटकर ₹126 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹186 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6.2% बढ़कर ₹1,028 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹968 करोड़ थी।

Sundram Fasteners

कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर ₹142 करोड़ से बढ़कर ₹151 करोड़ हुआ। कुल आय ₹1,486 करोड़ से बढ़कर ₹1,521 करोड़ हो गई। EBITDA ₹244.9 करोड़ से बढ़कर ₹252.4 करोड़ और मार्जिन 16.5% से बढ़कर 16.6% पर पहुंचा।

Oil India

सरकारी तेल कंपनी Oil India ने BPCL और NRL के साथ साझेदारी की है। तीनों मिलकर ₹3,500 करोड़ की लागत से एक क्रॉस-कंट्री प्रोडक्ट इवैक्यूएशन पाइपलाइन बनाएंगे। यह प्रोजेक्ट NRL रिफाइनरी विस्तार के बाद शुरू होगा।

Swan Defence

डिफेंस कंपनी ने सरकारी कंपनी मझगांव डॉक के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक के डिजाइन और निर्माण का काम किया जाएगा।

Sakthi Sugar

कंपनी को Q2 में ₹32.07 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल घाटा ₹48.06 करोड़ था। कुल आय बढ़कर ₹168.26 करोड़ रही।

Unison Metals

इस मेटल कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसके तहत ₹10 मूल्य के 1 इक्विटी शेयर को विभाजित कर ₹1 मूल्य के 10 इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा।

Cohance Lifescience

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वी. प्रसाद राजू ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top