Last Updated on October 28, 2025 7:26, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक चढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 566.96 अंक बढ़कर 84,778.84 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 170.90 अंक की तेजी के साथ 25,966.05 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Firstsource, eClerx Services, R R Kabel, HBL Power, Vodafone Idea, Netweb Technologies और Intellect Design हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Kotak Mahindra Bank, Infosys, Adani Ports SEZ, Bajaj Finance, Mahindra & Mahindra, Sun Pharma और HUL के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई ह