Commodity

Soybean prices Surge: 14 महीनों के हाई पर पहुंचा सोयाबीन का भाव, इंटरनेशनल मार्केट में आया जोरदार उछाल

Soybean prices Surge: 14 महीनों के हाई पर पहुंचा सोयाबीन का भाव, इंटरनेशनल मार्केट में आया जोरदार उछाल

Last Updated on October 28, 2025 16:27, PM by Pawan

Soybean prices Surge: इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन का भाव 14 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया है। 1091 प्रति टन डॉलर की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। अक्टूबर में अब तक दाम 9% चढ़ चुके हैं। अगस्त 2024 के बाद भाव $1091 के पार निकला। 2025 में अब तक 9% से ज्यादा का रिटर्न दिया।

अमेरिका-चीन डील की उम्मीद से दाम चढ़े। डील के तहत चीन सोयाबीन खरीद सकता है। अधिकारी स्तर पर कई मुद्दों पर सहमति बनी । 30 अक्टूबर को शी जिंगपिंग से ट्रंप मिलेंगे।

ब्राजील में बुआई करीब 3.5% बढ़ी है। 121 मिलियन हेक्टेयर में बुआई हुई। अर्जेंटीना में प्रोसेसिंग 11 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। सितंबर में प्रोसेसिंग 4.13 मिलियन टन पर पहुंची।

सनविन ग्रुप के संदीप बाजोरिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के संभावित डील से कीमतों में तेजी आई है। अमेरिकी किसानों ने ट्रंप सरकार पर डील के लिए दबाव बनाया है। अभी चीन ब्राजील, अर्जेटीना से सोयाबीन खरीदता है। चीन सोयाबीन में दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार है। अमेरिका 122-130 मिलियन टन सोयाबीन का उत्पादन करता है।

उन्होंने आगे कहा कि ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा सोयाबीन का उत्पादन करता है। अभी भारत में सोयाबीन की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है। 40-50 डॉलर सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं क्रूड पाम ऑयल में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोयाबीन की कीमतों में गिरावट से भारतीय कंज्यूमर को राहत मिलेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top