Last Updated on October 28, 2025 17:49, PM by Khushi Verma
Market Outlook: अक्टूबर एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। आखिरी घंटे में बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 151 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 30 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप की भी फ्लैट क्लोजिंग रही। ऐसे में बाजार की चाल आगे कैसे रह सकती है इसपर बात करते हुए DRChoksey FinServ के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी ने कहा कि सेकेंड हाफ में फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत काफी अच्छी हुई। कंपनियों के तिमाही नतीजे इस बात का संकेत दे रहे हैं। क्योंकि Q2 के नतीजे काफी अच्छे आ रहे है। दूसरी छमाही में कंपनियों के अच्छी ग्रोथ संभव है। फंडामेटल मजबूत कंपनियों में आगे अच्छा अट्रेक्शन देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों का फोकस लार्जकैप की ओर शिफ्ट हो रहा है।
मेटल कमोडिटी में वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ सकती
आज मेटल और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा। दोनों इंडेक्स एक से सवा परसेंट मजबूत हुआ। मेटल सेक्टर पर बात मेटल कमोडिटीज साइकिल की शुरुआत हुई है। कंपनियों की एनर्जी कॉस्ट में कमी आ रही है। मेटल कमोडिटी में वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ सकती है।
सरकारी बैंकों के वैल्यूएशन अभी भी वाजिब
वहीं बैंक शेयरों पर बात करते हुए देवेन चोकसी ने कहा कि सरकारी बैंकों के वैल्यूएशन अभी भी वाजिब है। सरकारी बैंकों के लिए अभी मजबूती का कारण पॉलिसी के चलते आया है। कुछ सालों में सरकारी बैंकों में कंसोलिडेशन संभव है। मेरा मानना है कि बैंक सेक्टर में निवेश के मौके मिल सकते है।
दिग्गज फार्मा कंपनियों में बेहतर रिटर्न संभव
फार्मा शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि CDMO और API स्पेस में अभी भी हमारा नजरिया नहीं बदला है। दिग्गज फार्मा कंपनियों में बेहतर रिटर्न संभव हैं।