Last Updated on October 28, 2025 17:50, PM by Khushi Verma
Stock market : 28 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में निफ्टी 25,950 के नीचे बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 150.68 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,628.16 पर और निफ्टी 29.85 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,936.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 1809 शेयरों में तेजी, 2171 शेयरों में गिरावट और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, कोल इंडिया और ट्रेंट आज के टॉप लूजरों में रहे। जबकि टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ और एलएंडटी निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्सों में 1.2 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो सोमवार की निफ्टी की तेजी 25,940-26,000 के दायरे को पार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि 26,000 से ऊपर का ब्रेकआउट तेजी के रुझान को बढ़ाने में मदद कर सकता है, जबकि 25,900 से नीचे की गिरावट निफ्टी की गति को कमजोर कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल 25,590-25,400 की ओर गिरावट की संभावना कम है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने अहम सपोर्ट जोन 25,700-25,750 के ऊपर मजबूती से बना हुआ है और इसमें साइड वेज से बुलिश रुझान (sideways-to-bullish) कायम है।
चॉइस ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 26,000-26,100 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। 26,000 से ऊपर की निर्णायक चाल निकट भविष्य में 26,100-26,200 की ओर रैली बढ़ा सकती है। जब तक सूचकांक 25,750 से ऊपर बना रहता है,रुझान सकारात्मक बना रहेगा और गिरावट पर खरीदारी होती रहेगी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि NSE मंथली F&O एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, डेली टाइम फ्रेम पर ओवरऑल चार्ट सेटअप बरकरार रहा, निफ्टी 21 EMA से काफी ऊपर कारोबार कर करता नजर आया जिससे तेजी का रुझान बरकरार रहा।
RSI एक बुलिश क्रॉसओवर में है और हाई मोमेंटम जोन में बना हुआ है। 26000 के ऊपर जाने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ऊपरी स्तर पर 26,300 पर रेजिस्टेंस और नीचे की ओर 25,850 पर सपोर्ट है।