Markets

Defence stocks: रॉकेट बने डिफेंस कंपनी के शेयर, 7% तक आई तेजी; सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर

Defence stocks: रॉकेट बने डिफेंस कंपनी के शेयर, 7% तक आई तेजी; सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर

Last Updated on October 28, 2025 16:29, PM by Pawan

Defence stocks: Premier Explosives Ltd के शेयरों में मंगलवार को करीब 7% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि उसे भारत के रक्षा मंत्रालय से भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए चाफ्स और फ्लेयर्स सप्लाई करने का ₹429.56 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Premier Explosives ने कहा कि ये ऑर्डर अगले 12 महीनों के भीतर पूरे किए जाने हैं। इसमें गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) शामिल है।

IAF के लिए काउंटरमेजर सिस्टम

रक्षा मंत्रालय की ओर से IAF की तरफ से दिया गया यह कॉन्ट्रैक्ट चाफ्स और फ्लेयर्स की सप्लाई से जुड़ा है। ये ऐसे काउंटरमेजर सिस्टम होते हैं जो सैन्य विमानों को रडार-गाइडेड और हीट-सीकिंग मिसाइलों से बचाने में मदद करते हैं।

Premier Explosives ने स्पष्ट किया कि कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू संस्था द्वारा दिया गया है। यह किसी संबंधित पक्ष (related-party) ट्रांजैक्शन से जुड़ा नहीं है। कंपनी ने यह भी कहा कि ऑर्डर देने वाली संस्था में किसी प्रमोटर या ग्रुप कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं है।

1980 से देश की अहम रक्षा कंपनी

1980 में शुरू हुई Premier Explosives भारत की एक अहम रक्षा कंपनी है। कंपनी ठोस प्रणोदक (solid propellants), पटाखा आधारित उत्पाद (pyrotechnics) और ऐसी उच्च-ऊर्जा सामग्री (high-energy materials) बनाती है, जिनका इस्तेमाल रक्षा, अंतरिक्ष और खनन सेक्टर में होता है।

Premier Explosives देश की सुरक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह भारतीय सशस्त्र बलों (armed forces), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को जरूरी कंपोनेंट्स और सामग्री सप्लाई करती है।

Premier Explosives के शेयर

Premier Explosives के शेयर मंगलवार को आखिर में 3.93% की तेजी के साथ 628.45 रुपये पर बंद हुए। इसने इंट्राडे में 646.65 रुपये का हाई बनाया, जो कल के बंद से लेवल के मुकाबले 6.9% अधिक रहा। यह एक वक्त अपने इंट्राडे लो-लेवल से 8.65% तक बढ़ गया था।

Premier Explosives का स्टॉक बीते 6 महीने में 43.32% तक बढ़ा है। वहीं, पिछले 5 साल में इसने 2,598.37% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top