Markets

Block Deal: मंगलवार को इस स्टॉक में होगी बड़ी डील, बिकेंगे ₹1600 करोड़ के शेयर, जानिए डिटेल

Block Deal: मंगलवार को इस स्टॉक में होगी बड़ी डील, बिकेंगे ₹1600 करोड़ के शेयर, जानिए डिटेल

Last Updated on October 28, 2025 7:27, AM by Khushi Verma

Aditya Birla Capital Block Deal: आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में कल 28 अक्टूबर को कारोबार शुरू होते ही एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। खबर है कि कंपनी के निवेशकों में से एक, जोमेई इनवेस्टमेंट्स एर ब्लॉक जील के जरिए कंपनी में अपनी गभग 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी करीब 5.32 करोड़ शेयर बेच सकती है।

ब्लॉक डील के लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 304.55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से 0 से 2% की छूट पर है। इस सौदे से जोमेई इनवेस्टमेंट्स को करीब 1,600 करोड़ रुपये की राशि मिलने की उम्मीद है।

कौन है जोमेई इनवेस्टमेंट्स?

जोमेई इनवेस्टमेंट्स असल में एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन की एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) कंपनी है। वहीं, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL), आदित्य बिड़ला ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज की होल्डिंग कंपनी है, जिसके तहत बीमा, म्यूचुअल फंड, NBFC और दूसरे वित्तीय कारोबार आते हैं।

कंपनी के वित्तीय नतीजे

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अभी तक सितंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं। इससे पहले जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 10 प्रतिशत 835 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू पिछले साल से करीब 9.6 फीसदी बढ़कर 9,502.6 करोड़ रुपये रहा।

जून तिमाही के अंत में कंपनी का कुल लेंडिंग पोर्टफोलियो 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 30% और तिमाही आधार पर 5% की बढ़त है।

शेयरों का हाल

आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर सोमवार 27 अक्टूबर को बीएसई पर 1.52% की तेजी के साथ 310.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.21 फीसदी की तेजी आई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top