Markets

Adani Stocks: अदाणी ग्रुप की इन 2 कंपनियों के आए तिमाही नतीजे, कल 29 अक्टूबर को शेयरों पर दिखेगा असर

Adani Stocks: अदाणी ग्रुप की इन 2 कंपनियों के आए तिमाही नतीजे, कल 29 अक्टूबर को शेयरों पर दिखेगा असर

Last Updated on October 28, 2025 22:30, PM by Pawan

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों ने मंगलवार 28 अक्टूबर को एक साथ मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर-तिमाही के नतीजे जारी किए। इनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शामिल हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही में जहां 25 फीसदी की उछाल देखने को मिली। वहीं अदाणी टोटल गैस के मुनाफा में इसी दौरान करीब 12 फीसदी की गिरावट आई। इन तिमाही नतीजों के चलते कल 29 अक्टूबर को इन दोनों कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

Adani Green Energy Q2 Results:

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 515 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान लगभग 3,008 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 3005 करोड़ रुपये रहा था।

इससे पहले, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर मंगलवार को 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,004.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2025 में अब इसके शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है।

Adani Total Gas Q2 Results

अदाणी टोटल गैस का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 11.9 फीसदी घटकर 164 करोड़ रुपये पर रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 186 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.6 फीसदी बढ़कर 1,576.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 1,318.5 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.5 फीसदी घटकर 295.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं मार्जिन गिरकर 18.7 फीसदी पर आ गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 23.2 फीसदी रहा था।

अदाणी टोटल गैस के शेयर मंगलवार को 0.47% फीसदी बढ़कर 621.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top