Last Updated on October 27, 2025 17:50, PM by Khushi Verma
Tata Investment FY26 Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने सोमवार को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी को फायदा हुआ है।
कैसी रही पहली छमाही?
वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए नेट प्रॉफिट 294.5 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की पहली छमाही के 255 करोड़ रुपये से 15% अधिक है। इसी अवधि में ऑपरेशनल आय 299.5 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 285 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो नेट प्रॉफिट में मामूली 1.4% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि ऑपरेशनल आय 6% बढ़ी है।
कैसी रही शेयर की चाल?
नतीजों के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में गिरावट देखी गई। बीएसई पर यह मामूली गिरावट के साथ 837.20 रुपये पर बंद हुआ। देश में कारोबार के दौरान यह 2.5% गिरकर 817.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया था। हालांकि दिन में इसमें तेजी भी देखी गई। यह दिन में अधिकतम करीब 850 रुपये पर पहुंच गया था। हाल ही में, कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को सब-डिवाइड करने की घोषणा की थी। अब 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा।