Uncategorized

Tata Investment Q2 Results: टाटा की इस कंपनी पर जमकर बरसा पैसा, FY26 की दूसरी तिमाही में 148 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट

Tata Investment Q2 Results: टाटा की इस कंपनी पर जमकर बरसा पैसा, FY26 की दूसरी तिमाही में 148 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट

Last Updated on October 27, 2025 17:50, PM by Khushi Verma

Tata Investment FY26 Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने सोमवार को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी को फायदा हुआ है।

टाटा इन्वेस्टमेंट तिमाही नतीजे
 
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) की दूसरी तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 19.3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 148 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 124 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल आय भी बढ़ी है। इस तिमाही में यह 154 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के 142 करोड़ रुपये से 8.5% ज्यादा है। यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) भी 8.2% बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 133 करोड़ रुपये था। यह कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन को दर्शाता है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 93.3% रहा, जो पिछले साल के 93.5% से थोड़ा ही कम है।

कैसी रही पहली छमाही?

वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए नेट प्रॉफिट 294.5 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की पहली छमाही के 255 करोड़ रुपये से 15% अधिक है। इसी अवधि में ऑपरेशनल आय 299.5 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 285 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो नेट प्रॉफिट में मामूली 1.4% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि ऑपरेशनल आय 6% बढ़ी है।

कैसी रही शेयर की चाल?

नतीजों के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में गिरावट देखी गई। बीएसई पर यह मामूली गिरावट के साथ 837.20 रुपये पर बंद हुआ। देश में कारोबार के दौरान यह 2.5% गिरकर 817.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया था। हालांकि दिन में इसमें तेजी भी देखी गई। यह दिन में अधिकतम करीब 850 रुपये पर पहुंच गया था। हाल ही में, कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को सब-डिवाइड करने की घोषणा की थी। अब 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top