Markets

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 28 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 28 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Last Updated on October 27, 2025 16:46, PM by Pawan

Stock market : 27 अक्टूबर को भारतीय शेयर इंडेक्स, निफ्टी के 25950 पर पहुंचने के साथ मज़बूती के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 566.96 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 84,778.84 पर और निफ्टी 170.9 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,966.05 पर बंद हुए। आज लगभग 1925 शेयरों में तेजी आई, 1994 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और इटरनल निफ्टी के टॉप गेनर रहेष जबकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली।

आज मीडिया और फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मेटल पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस और रियल्टी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त हुई।

28 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी की हालिया चाल से पता चलता है कि यह ऊपर जाने का एक शुरुआती प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि शुक्रवार की रिकवरी VWAP रेजिस्टेंस के पास रुकी रही, लेकिन मॉर्निंग स्टार पैटर्न बनने से 26,186 के टारेगट के साथ ऊपर की ओर वापसी की संभावना बढ़ गई है। हालांकि,अगर शुरुआती तेजी 25,940-26,000 के स्तर को पार करने में विफल रहती है,तो 25,590-25,400 के टारगेट के साथ गिरावट फिर से शुरू हो सकती है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हुई एफआईआई की बिकवाली में गिरावट का रुख जारी है। अक्टूबर के कई दिनों में एफआईआई नेट बॉयर रहे हैं। 25 अक्टूबर तक एक्सचेंजों के जरिए कुल एफआईआई बिकवाली 3,363 करोड़ रुपये के मामूली स्तर पर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल बाजारों के साथ वैल्यूएशन गैप में कमी, कंपनियों के नतीजों में सुधार,त्योहारी सीजन की मजबूत मांग और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर मिल रहे अच्छे संकेतों से और अधिक विदेशी निवेश आता दिख सकता। हालांकि, उन्होंने यह भी आगाह किया कि मुनाफावसूली की संभावना के कारण बाजार की तेजी सीमित रह सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि आज निफ्टी की शुरुआत मज़बूत रही और NSE F&O एक्सपायरी से पहले पूरे दिन यह ज़्यादातर एकतरफ़ा ही बना रहा। निफ्टी के ब्रेकआउट पॉइंट से ऊपर बने रहने से सेंटीमेंट मज़बूत बना हुआ है। मौजूदा स्थिति इंडेक्स में आगे भी तेजी के लिए अनुकूल नजर रही है। बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति देखने को मिल सकती। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 25,700 पर सपोर्ट है, जिसके नीचे जाने पर कमजोरी आ सकती है। ऊपर की ओर इसके लिए 26,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस स्तर से ऊपर बंद होने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 26,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर:  दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top