Last Updated on October 27, 2025 11:49, AM by Khushi Verma
Lenskart IPO GMP: सोमवार को लेंसकार्ट के आईपीओ की ग्रे मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई। यह आईपीओ इसी हफ्ते खुलेगा। अगले हफ्ते इसकी लिस्टिंग हो सकती है।
दमानी ने किया 90 करोड़ का निवेश
डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने लेंसकार्ट में 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह लेंसकार्ट की ग्रोथ की संभावनाओं पर निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। लेंसकार्ट के मौजूदा निवेशकों में SoftBank, Temasek, Kedaara Capital और Alpha Wave Ventures जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
साल का चौथा बड़ा आईपीओ
लेंसकार्ट साल 2025 का अब तक का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बड़े आईपीओ में टाटा कैपिटल, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल थे। टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ इसी महीने यानी अक्टूबर में ही आए हैं।
कितनी है कंपनी की कमाई?
वित्तीय वर्ष 2025 में लेंसकार्ट ने 297 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। यह वित्तीय वर्ष 2024 के 10 करोड़ रुपये के नुकसान से एक बड़ा बदलाव है। कंपनी का रेवेन्यू 6,625 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 22% ज्यादा है। कंपनी ने अपनी बेहतर परफॉरमेंस का श्रेय खर्चों को कम करने, ब्रांड को मजबूत करने और टेक्नोलॉजी पर आधारित अपने मॉडल को दिया है।
ग्रे मार्केट में मारी जबरदस्त एंट्री
लेंसकार्ट के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में जबरदस्त एंट्री मारी है। आज सोमवार को इसका प्राइस बैंड जारी होते ही इसका जीएमपी उछल गया। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 75 रुपये पर पहुंच गया। यानी यह 402 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 18.66% की तेजी के साथ 477 रुपये पर कारोबार कर रहा है।