Uncategorized

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद; लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी:  इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद; लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन

Last Updated on October 27, 2025 7:30, AM by Khushi Verma

 

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर देश टॉप 10 कंपनियों से जुड़ी रही। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 1.55 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है।

 

वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 1.55 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद:रेंज 25,600 से 26,200 के बीच रह सकती है, 5 फैक्टर जो बाजार की चाल तय करेंगे

सोमवार 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी का अनुमान है। दूसरी तिमाही के नतीजे, अमेरिका की भारत-चीन के साथ ट्रेड डील, ग्लोबल मार्केट संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

2.टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी:रिलायंस टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹46,687 करोड़ बढ़ी; TCS का मार्केट कैप भी बढ़ा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 1.55 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है।

रिलायंस का मार्केट कैप 46,687 करोड़ रुपए बढ़कर ₹19.64 लाख करोड़ पर पहुंच गया। वहीं TCS की वैल्यू ₹36,126 करोड़ बढ़कर ₹11.08 लाख करोड़ पहुंच गई।

3. 31 अक्टूबर से ओपन होगा लेंसकार्ट का IPO:4 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक; 7,278 करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी कंपनी

आईवियर कंपनी लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन होगा। कंपनी ने रविवार को अपनी IPO डेट्स अनाउंस की हैं। निवेशक इस IPO के लिए 4 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लेंसकार्ट इस IPO के जरिए करीब 7,278 करोड़ रुपए जुटाएगी।

इससे पहले 4 अक्टूबर को सेबी ने लेंसकार्ट के IPO को मंजूरी दे दी थी। लेंसकार्ट ने जुलाई में IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे।

4. AI फीचर्स के बिना काम नहीं कर पाते सत्या नडेला:कोपायलट के तीन पसंदीदा फीचर्स बताए; कहा- टचस्क्रीन के बाद AI सबसे बड़ा अविष्कार

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा है कि वे अब AI असिस्टेंट कोपायलट के फीचर्स के यूज के बिना अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। नडेला ने हाल ही में X पर एक वीडियो शेयर कर कोपायलट की अपनी तीन पसंदीदा फीचर्स बताए हैं .

ये फीचर्स उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए जरूरी हो गए हैं। उन्होंने कोपायलट के एक फीचर की तुलना टचस्क्रीन के आने जैसे बड़े आविष्कार से की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सीनियर सिटीजंस स्कीम में हर महीने ₹20,500 तक की कमाई:इसमें मिल रहा सालाना 8.2% ब्याज, यहां समझें इससे इनकम का पूरा गणित

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। यानी आपको पहले जितना ही ब्याज मिलता रहेगा। ऐसे में अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और अपने लिए हर महीने इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम अकाउंट (SCSS) आपके लिए सही रहेगा।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शुक्रवार के शेयर बाजार और सोना चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top