Markets

Stock in Focus: 6 महीने में 75% रिटर्न, अब शेयर बायबैक करेगी कंपनी; फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: 6 महीने में 75% रिटर्न, अब शेयर बायबैक करेगी कंपनी; फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on October 26, 2025 23:09, PM by Pawan

Stock in Focus: टेक कंपनी Eclerx Services Ltd ने 24 अक्टूबर 2025 को अपने बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद अपने इक्विटी शेयरों के बायबैक का एलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 6.66 लाख पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है।

इस बायबैक की कुल रकम ₹300 करोड़ होगी। इसमें ब्रोकरेज, टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, एडवाइजरी फीस और अन्य खर्च शामिल नहीं हैं। यह कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी का 21.08% और मार्च 2025 तक के ऑडिटेड कंसोलिडेटेड रिजर्व का 13.80% है।

बायबैक की कीमत और तरीका

बायबैक प्राइस ₹4,500 प्रति शेयर तय किया गया है और यह कैश में भुगतान किया जाएगा। बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए होगा और SEBI Buyback Regulations, 2018 का पालन किया जाएगा। कम से कम 15% शेयर छोटे शेयरधारकों के लिए रिजर्व रहेंगे।

बायबैक शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है, जो पोस्टल बैलट और रिमोट ई-वोटिंग के जरिए ली जाएगी। रिकॉर्ड डेट, प्रक्रिया और टाइमलाइन की जानकारी बाद में दी जाएगी।

प्रमोटर्स और कमेटी की जिम्मेदारी

Eclerx Services का कहना है कि प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप के सदस्य बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे। Emkay Global Financial Services Limited बायबैक का मैनेजर होगा। वहीं, Savita Jyoti Associates की Savita Jyoti पोस्टल बैलट और ई-वोटिंग प्रक्रिया की स्क्रूटिनाइजर होंगी।

Pratik Bhanushali, VP-Legal और कंपनी सेक्रेटरी, बायबैक के लिए कॉम्प्लायंस ऑफिसर होंगे। इसके अलावा बायबैक कमिटी बनाई गई है जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी और जरूरी कार्रवाई करेगी।

Eclerx Services का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

बायबैक पूरा होने के बाद कंपनी प्री और पोस्ट-बायबैक शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी करेगी। 17 अक्टूबर 2025 तक, प्रमोटर्स के पास Eclerx के कुल शेयरों का 53.81% था, पब्लिक के पास 44.69%, और ESOP ट्रस्ट के पास 1.5% शेयर थे।

Eclerx Services के शेयरों का हाल

Eclerx Services के शेयर शुक्रवार को 2.33% की तेजी के साथ 4,445.00 रुपये पर बंद हुए। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 74.79% की तेजी आई है। वहीं, एक साल में 63.39% उछाल दिखा है। बीते 5 साल में कंपनी ने 861.98% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Eclerx Services का मार्केट कैप 21.05 हजार करोड़ रुपये है।

Eclerx Services का बिजनेस क्या है

Eclerx Services Ltd एक आईटी/टेक कंपनी है जो बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट और डेटा एनालिटिक्स की सेवाएं देती है। कंपनी अपने ग्राहकों को ऑपरेशन और डेटा से जुड़ी मदद करती है ताकि वे अपने बिजनेस के फैसले जल्दी और सही तरीके से ले सकें। इसके अलावा, Eclerx फाइनेंस, रिटेल, मीडिया और टेक्नोलॉजी सेक्टर्स के लिए भी खास सॉल्यूशंस देती है, जिससे उनकी प्रोसेस आसान और ग्राहक अनुभव बेहतर बनता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top