Markets

Stock in Focus: सोलर कंपनी को मिले चार बड़े ऑर्डर, ब्रोकरेज भी बुलिश; शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सोलर कंपनी को मिले चार बड़े ऑर्डर, ब्रोकरेज भी बुलिश; शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on October 26, 2025 23:10, PM by Pawan

Stock in Focus: रिन्यूएबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने घरेलू बाजार में कुल 570 मेगावाट (MW) के तीन नए सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। इसकी सहायक कंपनी Waaree Solar Americas ने अमेरिका में भी 122 MW का सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर उस डेवलपर और यूटिलिटी-स्केल सोलर व एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के मालिक-ऑपरेटर से मिला है।

भारत में कंपनी को 220 MW, 210 MW और 140 MW सोलर मॉड्यूल सप्लाई के ऑर्डर मशहूर रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स के मालिक और ऑपरेटर ग्राहकों से मिले हैं। ये ऑर्डर 2025-26 और 2026-27 में पूरा किए जाएंगे।

Waaree Energies के तिमाही नतीजे

वारी एनर्जीज का दूसरी यानी जून-सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹843 करोड़ रहा। यह एक साल पहले की तुलना में 133% बढ़ा है। सालाना आधार पर वारी एनर्जीज का रेवेन्यू 69.7% बढ़कर ₹6,066 करोड़ हो गया। वहीं, ऑपरेटिंग इनकम यानी EBITDA दोगुना से ज्यादा बढ़कर ₹1,406 करोड़ रही।

इसका मार्जिन 14.7% से बढ़कर 23.2% हो गया। साथ ही, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹2 का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

Waaree Energies पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) तिमाही नतीजों के बाद Waaree Energies पर काफी बुलिश है। उसने अपने भरोसे को दोहराते हुए इस स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 4,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 17% की बढ़त का संकेत देता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर सेक्टर में मजबूत मांग, GST में कमी और ग्लोबल एक्सपोर्ट में तेजी के चलते कंपनी आने वाले समय में अपना मजबूत प्रदर्शन बनाए रखेगी। वारी एनर्जीज ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने EBITDA गाइडेंस को 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये पर कायम रखा है।

Waaree Energies के शेयरों का हाल

वारी एनर्जीज के शेयर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 1.31% की गिरावट के साथ 3,520.60 रुपये पर बंद हुए। बीते 6 महीनों में स्टॉक ने 30.38% का मजबूत रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 साल में निवेशकों को 50.52% का लाभ मिला है। इस साल 2025 में भी शेयर में 23.00% की तेजी देखी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer:  दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top