Markets

Stock in Focus: ओला इलेक्ट्रिक ने फंड जुटाने पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: ओला इलेक्ट्रिक ने फंड जुटाने पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on October 26, 2025 7:24, AM by Khushi Verma

Stock in Focus: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Ola Electric Mobility Ltd ने शनिवार, 25 अक्टूबर को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1,500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने एक्सचेंज को सूचित किया कि यह पकम इक्विटी शेयर या कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज (जैसे वारंट) या अन्य इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाई जा सकती है। इसके लिए पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), प्राइवेट प्लेसमेंट या कोई अन्य तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है।

शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी

फंड जुटाने का यह प्लान कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। शेयरधारक मतदान करके इस योजना को मंजूर या अस्वीकार करेंगे। कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि जुटाए गए फंड का इस्तेमाल किस लिए होगा।

हालांकि, हाल ही में Ola Electric ने घोषणा की थी कि वह सिर्फ मोबिलिटी मार्केट तक सीमित नहीं रहेगा और क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी कदम रखेगा। इसी के तहत ओला इलेक्ट्रिक ने 16 अक्टूबर को Ola Shakti लॉन्च किया था, जो एक पोर्टेबल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) है।

Ola Electric के शेयर प्राइस

Ola Electric Mobility के शेयर शुक्रवार (24 अक्टूबर) को 1.43% की गिरावट के साथ 52.92 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 5.57% नीचे गया है। वहीं, 1 साल में इसने 31.53% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका आईपीओ 76 रुपये पर आया था। यह आईपीओ प्राइस से भी 30.35 नीचे है।

Ola Electric पर ब्रोकरेज की राय

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने Ola Electric Mobility Ltd. का 12-महीने का शेयर प्राइस टारगेट घटाकर ₹62 कर दिया है, पहले यह ₹72 था। कंपनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट शेयर पिछले छह महीनों में 20% से घटकर 15% से भी नीचे आ गई है।

Hero MotoCorp अब Ola Electric को पीछे छोड़ते हुए भारत में चौथा सबसे बड़ा EV सेलर बन गया है। वहीं Bajaj Auto, TVS Motor और Ather Energy अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं।

हालांकि, गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। उसका कहना है कि निवेशक अब देखेंगे कि कंपनी का लिथियम-आयन बैटरी एनर्जी स्टोरेज मार्केट में कदम उतना सफल होगा या नहीं, जितना उसके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिजनेस में अनुभव हुआ

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top