Last Updated on October 25, 2025 11:44, AM by Khushi Verma
Market This week: भारतीय बाजारों ने नए संवत की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, जिसमें बेंचमार्क सप्ताह के दौरान 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद, एफआईआई के खरीदारों में बदलने और Q2FY26 की अच्छी कमाई के बीच 2025 में पहली बार लगातार चौथे सप्ताह में साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली।
24 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 259.69 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 84,211.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.3 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,795.15 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। Vodafone Idea, Hindalco Industries, Shriram Finance, Infosys, Indus Towers, Cummins India में 5-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि Eternal, CG Power and Industrial Solutions, ICICI Bank, UltraTech Cement, Hyundai Motor India, Shree Cements, Adani Ports and Special Economic Zone, Hindustan Unilever लार्जकैप के टॉप लूजर रहें।
बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। IDFC First Bank, Bank of India, AU Small Finance Bank, Federal Bank, Central Bank of India, Bandhan Bank, CRISIL मिडकैप के गेनर रहें। वहीं Ola Electric Mobility, Dixon Technologies, Dalmia Bharat, Muthoot Finance, Supreme Industries, Kaynes Technology India, Fortis Healthcare, and FSN E-Commerce Ventures टॉप लूजर रहें।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। Bhageria Industries, Mafatlal Industries, DCB Bank, Shipping Corporation of India, Rajratan Global Wire, Utkarsh Small Finance Bank में 21-36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि Stallion India Fluorochemicals, Gallantt Ispat, Indo Thai Securities, Uniparts India, Kellton Tech Solutions, Genesys International Corporation, Astec Lifesciences, and Tanla Platforms में दबाव देखने को मिला।
निफ्टी आईटी इंडेक्स 3 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.3 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Tata Consultancy Services, Infosys and State Bank of India का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ ICICI Bank, Hindustan Unilever, and Eternal के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सप्ताह के लिए शुद्ध खरीदार बन गए क्योंकि उन्होंने 342.74 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 27वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 5945.31 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
24 अक्टूबर को भारतीय रुपया 12 पैसे बढ़कर 87.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 17 अक्टूबर को यह 87.97 पर बंद हुआ था। पूरे सप्ताह के दौरान भारतीय रुपया 87.63-87.96 के दायरे में कारोबार करता रहा।