Last Updated on October 25, 2025 17:55, PM by Khushi Verma
Orkla India IPO GMP: खाने-पीने की चीजें बनाने वाली कंपनी ओर्कला इंडिया लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा। लेकिन इसने अभी से ग्रे मार्केट में तूफान मचा दिया है।
क्या है प्राइस बैंड?
इसकी फेस वैल्यू एक रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 695 से 730 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट में 20 शेयर हैं। इसके लिए 14,600 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकेगा।
ग्रे मार्केट में क्या है भाव?
ओर्कला कंपनी का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए है। शनिवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 160 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 730 रुपये के आईपीओ प्राइस पर यह शेयर करीब 22 फीसदी की तेजी के साथ 890 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।
क्या करती है कंपनी?
ओर्कला कंपनी की स्थापना साल 1996 में हुई थी। यह भारत की जानी-मानी फूड कंपनी है। यह कंपनी सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, स्नैक्स, पेय पदार्थ, मिठाइयां आदि बनाती है। इस कंपनी के पास भारत के कुछ बहुत ही पुराने और पसंदीदा ब्रांड जैसे एमटीआर फूड्स, ईस्टर्न कोन्डिमेंट्स और रसोई मैजिक शामिल हैं। यह कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका और कनाडा जैसे करीब 42 देशों में भी अपने प्रोडक्ट बेचती है। 30 जून 2025 तक कंपनी के पास अलग-अलग तरह के 400 से ज्यादा प्रोडक्ट थे। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने हर दिन औसतन करीब 23 लाख यूनिट प्रोडक्ट बेचे।