Last Updated on October 24, 2025 7:34, AM by Khushi Verma
Share Market Prediction: गुरुवार को शेयर बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 23 अंकों की तेजी रही।
किसमें आई तेजी, कौन गिरे
सेंसेक्स पैक में शामिल कंपनियों में से इन्फोसिस के शेयर में सर्वाधिक 3.86 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके अलावा एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और टेक महिंद्रा भी लाभ में रहे। वहीं इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट रही।लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 38.30 अंक की कमजोरी के साथ 59,371 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 9.20 की मामूली कमजोरी के साथ 18,291.45 पर बंद हुआ।
बाजार में क्यों बनी ऐसी स्थिति?
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच ट्रे़ड डील के अंतिम चरण में पहुंचने की रिपोर्ट्स के कारण भारतीय शेयर बाजार में सत्र की शुरुआत गैप-अप के साथ हुई थी। हालांकि, यह तेजी कुछ समय के लिए ही थी और दिन के अंत में बाजार सपाट बंद हुआ।
वहीं जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रही लेकिन रूस की दो पेट्रोलियम कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता स्थगित होने की आशंका के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी जिससे शुरुआती बढ़त कम हो गई।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें SCI, Birlasoft, Vardhman Textiles, KPR Mill, Vodafone Idea, Mastek Ltd और Info Edge शामिल हैं। 221 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
जिन स्टॉक्स में मंदी देखने को मिल रही है, उनमें Eternal, Bharti Airtel, Ultratech Cement, Adani Ports SEZ, ICICI Bank, RIL और Nestle India शामिल हैं। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।