Last Updated on October 24, 2025 15:33, PM by Pawan
Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 अक्टूबर को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर मार्केट में लगातार पिछले छह दिनों से जारी तेजी के सिलसिले पर भी विराम लग गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंकों तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 25,750 के नीचे आ गया। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार का सेंटीमेंट कमजोर दिखा।
दोपहर 1.45 बजे के करीब, सेंसेक्स 569.21 अंक या 0.67% गिरकर 83,987.19 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 165.40 अंक या 0.63% फिसलकर 25,726 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हिंदुस्तान यूनिलीवर और सिप्ला जैसे शेयरों में 3% तक की गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 3 बड़े कारण रहे-
1. मुनाफावसूली
पिछले छह दिनों से जारी तेजी के बाद निवेशकों ने बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज FMCG, IT और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली शुरू कर दी है। इसके मुनाफावसूली के संकेत एक दिन पहले गुरुवार को ही दिख गए थे, जिसके चलते सेंसेक्स दिन के ऊपर स्तर से करीब 700 अंक फिसलकर सपाट बंद हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार ने बताया, “भारत-अमेरिका के बीच जल्द व्यापार समझौते होने की उम्मीद से गुरुवार को जो तेजी शुरू हुई थी, वह आज शुक्रवार को थम गई। भारतीय पक्ष से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के कारण मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। इससे निवेशकों का उत्साह घटा और बुल्स आगे दबाव नहीं बना सके।”
2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) गुरुवार को एक बार फिर से भारतीय शेयर मार्केट में बिकवाली की। उन्होंने कुल करीब 1,165.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे लगातार पांच दिनों से जारी खरीदारी का सिलसिला टूट गया। FII की इस बिकवाली ने शेयर मार्केट के सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर डाला और सूचकांक दबाव में आ गए।
3. बढ़ी बाजार अस्थिरता (India VIX में उछाल)
शेयर बाजार में मौजूदा अस्थिरता और निवेशकों के सेंटीमेंट का संकेत देने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स, India VIX शुक्रवार को लगभग 1 प्रतिशत उछलकर 11.84 पर पहुंच गया। VIX में उछाल यह संकेत देती है कि बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है और निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
टेक्निकल चार्ट्स से क्या मिल रहे संकेत?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया, “निफ्टी में शुरुआती सत्रों में साइडवेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है। अगर 25,830–25,780 के ऊपर स्थिरता बनी रहती है, तो 26,186 की ओर रिकवरी की संभावना बनती है। हालांकि, अगर बाजार 26,000 के स्तर को पार नहीं कर पाता, तो फिर से गिरावट शुरू हो सकती है, जो 25,590–25,400 तक जा सकती है।”
डिस्क्लेमरः lएक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।