Markets

बाजार पर नजरिया पॉजिटिव, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में कहां होगी कमाई

बाजार पर नजरिया पॉजिटिव, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में कहां होगी कमाई

Last Updated on October 24, 2025 9:56, AM by Khushi Verma

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गिफ्ट निफ्टी की चाल से अलग ओपनिंग हुई। कल हमने साफ कहा था कि गिफ्ट निफ्टी गलत पड़ सकता है। अगर सही ही पड़ता तो खुलते ही मुनाफावसूली की राय थी। बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, निफ्टी में लंबी अवधि का लक्ष्य 30,000 अंक है। यह एक दिन का नहीं बल्कि एक साल का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि जब अधिकांश एनालिसिस मंदी की बात कर रहे थे, तब भी उनका निफ्टी पर सकारात्मक रुख था।

हमने बाजार पर पॉजिटिव नजरिया तब रखा था जब सभी मंदी में थे और कल भी FIIs की भारी कवरिंग हुई है। अभी भी यही नजरिया है कि निफ्टी जल्दी ही ऑल टाइम HIGH लगाएगा। कल साफ बात हुई थी कि अब बैंक निफ्टी में मुनाफा वसूलें। तर्क के साथ समझाया था कि बैंक निफ्टी क्यों underperform कर सकता है। हमारा सिर्फ एक मकसद है: आवाज़ के दर्शकों की कमाई हुई।

 

संकेतों में क्या अच्छा है?

FIIs की इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स दोनों में बड़ी खरीदारी हुई। इंडेक्स में `4,652Cr और स्टॉक फ्यूचर्स में `8,140 Cr की खरीदारी हुई। फ्यूचर्स में करीब 12,800 Cr की खरीदारी हुई। एक ही दिन में 23,000 से ज्यादा नेट शॉर्ट कवर हुए। जिससे FIIs का लॉन्ग-शॉर्ट रेश्यो जुलाई के बाद सर्वश्रेष्ठ स्तर 24% पर पहुंच गया है। कैश मार्केट में FIIs ने ₹1,166 करोड़ की बिकवाली की है। साथ ही, ब्रेंट क्रूड में भी तेज़ी आई और कीमत दो दिन में $60 से बढ़कर $65 प्रति बैरल तक पहुंच गई, जो बाजार के लिए एक नकारात्मक संकेत है।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर प्रगति

मोदी सरकार में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत तेज़ गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही एक “बेहतर और बराबरी वाली” ट्रेड डील पर सहमति बन सकती है।

कौन से दूसरे संकेतों पर नजर?

फेडरल बैंक की फंड जुटाने पर आज बोर्ड बैठक होगी। सेकंड टियर निजी बैंकों पर नजर रखें। आज और कल नतीजों के लिहाज से अहम है। आज: SBI Life, DRL और कोफोर्ज के नतीजे हैं। कल कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे आएंगे।

बैंक्स चले लेकिन बैंक निफ्टी नहीं: ऐसा क्यों?

कई निवेशकों ने सवाल उठाया कि जब अधिकांश बैंकिंग शेयर ऊपर थे, तो बैंक निफ्टी क्यों नहीं चला? इसका सरल कारण है इसका कंपोजिशन HDFC बैंक और ICICI बैंक का मिलाकर वेटेज 53% है। दोनों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। वहीं, SBI के नेतृत्व में सरकारी बैंक मजबूत बने रहे और नए शिखर छुए। दूसरी ओर, RBL बैंक की अगुवाई में सेकंड-टियर प्राइवेट बैंकों में निवेश डील्स की वजह से फोकस बढ़ा है। बंधन बैंक, RBL बैंक, IDFC First, AU बैंक में हर गिरावट में खरीदारी आएगी। एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में अभी भी हर गिरावट पर खरीदारी आ सकती है।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 26,100-26,150 (कल का HIGH, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 (ALL TIME HIGH) पर है। पहला सपोर्ट 25,850-25,900 (कल का LOW) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 (ऑप्शंस जोन) पर है । खरीदारी का जोन 25,850-25,900 पर है जबकि स्टॉप लॉस 25,800 पर है। अगर 26,100-26,150 पार ना हो पाए तभी बेचें, स्टॉप लॉस 26,200 पर रखें।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

कुछ समय के लिए बैंक निफ्टी से बचे। इंडेक्स के बजाए INDIVIDUAL शेयरों पर फोकस करें। जब तक ICICI बैंक और HDFC बैंक स्थिर नहीं होते, बैंक निफ्टी से बचें। ट्रेंड मजबूत है लेकिन शिखर पर मुनाफावसूली हुई है । सपोर्ट जोन 57,500-57,700 पर है जबकि रजिस्टेंस जोन 58,500-58,700 पर है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top