Markets

Trading Plan : बाजार का ट्रेंड काफी मजबूत है, 25800 के ऊपर हर गिरावट में खरीदारी करें, लार्ज कैप पर करें फोकस

Trading Plan : बाजार का ट्रेंड काफी मजबूत है, 25800 के ऊपर हर गिरावट में खरीदारी करें, लार्ज कैप पर करें फोकस

Last Updated on October 23, 2025 16:23, PM by Khushi Verma

Stock market : आज बाजार में बुल्स का जोश हाई नजर आ रहा है। हालांकि बड़े गैप अप के बाद निफ्टी में 26000 के करीब कंसोलिडेशन दिख रहा है। बैंक निफ्टी ने 400 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ आज लाइफ टाइम हाई बनाया है। छोटे-मझोले शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है। उधर INDIA VIX करीब 5 फीसदी उछाला है। इंडिया-US ट्रेड डील की उम्मीद से टेक्सटाइल शेयर भागे हैं। वर्धमान टेक्सटाइल्स और गोकलदास एक्सपोर्ट 7-8 फीसदी दौड़े हैं। वेल्सपन लिंविंग और KPR मिल्स में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।

हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL) के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 184 करोड़ रुपए के एकमुश्त आय के चलते रेवेन्यू में करीब 4.75 फीसदी की बढ़ृोतरी हुई है। वहीं, इसकी अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ फ्लैट रही है। कंपनी ने आगे बेहतर ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

बाजार: मायूस करने वाला दिन

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बड़े गैप-अप के बाद बाजार ने आज मायूस किया है। IT शेयरों को छोड़कर कहीं भी फॉलो थ्रू खरीदारी नहीं दिखी है। IT शेयर अब भी अच्छा मोमेंटम दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी ने फिर से नया शिखर बनाया है।

बाजार: आगे क्या ?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आज थोड़ा एंटी क्लाइमेक्स वाला दिन रहा। लेकिन बाजार का ट्रेंड काफी मजबूत है। 25,800 के ऊपर हर गिरावट में खरीदारी करें। इस समय अपना फोकस लार्ज कैप शेयरों पर रखें। IT, फार्मा और टैरिफ से जुड़े शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। निफ्टी के लिए 26,100-26,150 पर रेजिस्टेंस और 25,850-25,950 पर सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 59.000-59.500 पर रेजिस्टेंस और 57,800-58,200 पर सपोर्ट है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top