Last Updated on October 23, 2025 18:05, PM by Khushi Verma
Stock markets : 23 अक्टूबर को भारतीय शेयर इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत ें सेंसेक्स 130.06 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 84,556.40 पर और निफ्टी 22.80 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 25,891.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1692 शेयरों में तेजी रहा, 2299 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई।
निफ्टी पर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस और एक्सिस बैंक सबसे अधिक तेजी वाले शेयर रहे। जबकि इटरनल, इंटरग्लोब एविएशन, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी में 2 फसीदी, निजी बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
आज इंट्राडे में सेंसेक्स पिछले बंद भाव के मुकाबले 864 अंक या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 85,290.06 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान 26,000 के स्तर को पार कर 26,104.20 के हाई पर पहुंच गया। लेकिन अंत में यह 23 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,891.40 पर बंद हुआ।
24 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,400-25,500 के जोन में अहम सपोर्ट बना हुआ है। यह अच्छे मार्केट सेंटीमेंट और मजबूत निवेश प्रवाह के बीच लगातार ऊपर की ओर बढ़ने के लिए एक मजबूत बेस बन गया है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने दिन के दौरान अपनी सुबह की सारी बढ़त पूरी तरह से खो दी, फिर भी बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान मज़बूत बना हुआ है। डेल चार्ट पर,एक बड़ी रेड कैंडल बनी है, जो अगले कुछ दिनों में 25,700 के स्तर की ओर वापसी की संभावना दिखा रही। हालांकि, शॉर्ट टर्म रुझान तेजी वाला ही है। अगले 10-15 दिनों में निफ्टी 26,200 के आसपास का हाई देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्ट के लिए 26,000 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी 26,200 की ओर बढ़ सकता है
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर का कहना है किआगे चलकर बाजर कुछ शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन या साइडवेज एक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि ट्रेड ग्लोबल आंकड़ों से स्पष्टता आने का इंतजार कर रहे हैं। जब तक निफ्टी 25,800 से ऊपर और बैंक निफ्टी 58,000 से ऊपर बना रहता है, तब तक मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा।
तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 26,104 के इंट्राडे हाई को छूने के बाद अभी भी तेजी के मूड में है, लेकिन शुरुआती थकावट के संकेत भी दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 25,800 पर मज़बूत सपोर्ट है। इस जोन से नीचे जाने पर 25,600 तक मुनाफावसूली बढ़ सकती है। जबकि, ऊपर की और 26,000-26,300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
ऑप्शन डेटा पर नजर डालें तो 26,200-26,300 पर भारी कॉल राइ़िंग और 25,700-25,800 के पास मजबूत पुट सपोर्ट दिख रहा। इससे संकेत मिलता है कि निफ्टी एक नए ब्रेकआउट से पहले इस रेंज के भीतर कंसोलीडेट हो सकता है।
