Last Updated on October 23, 2025 10:32, AM by Khushi Verma
Sensex-Nifty Strong Starts: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार रौनक दिख रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी है। करीब 13 महीने बाद निफ्टी 50 ने एक बार 26 हजार का लेवल पार किया। इससे पहले आखिरी बार निफ्टी ने इंट्रा-डे में 30 सितंबर 2024 को इस लेवल के पार था। 27 सितंबर 2024 को इंट्रा-डे में यह 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई पर था। सेंसेक्स भी लंबे समय बाद आज 85 हजार का लेवल पार कर 85,160.70 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 26,066.90 पर पहुंच गया था।
ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.62 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही ₹1.62 लाख करोड़ बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 525.12 प्वाइंट्स यानी 0.62% की तेजी के साथ 84,951.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 159.10 प्वाइंट्स यानी 0.62% के उछाल के साथ 26,027.70 पर है।
निवेशकों की दौलत में ₹1.62 लाख करोड़ का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 21 अक्टूबर 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप ₹4,70,89,049.29 करोड़ था। आज यानी 23 अक्टूबर 2025 को मार्केट खुलते ही यह ₹4,72,51,744.03 करोड़ पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी ₹1,62,694.74 करोड़ बढ़ गई है।
Sensex के 25 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 25 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी इंफोसिस, एचसीएलटेक और एचयूएल में है। वहीं दूसरी तरफ एटर्नल, बजाज फिनसर्व और एसबीआई में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
98 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर आज 2962 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1722 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1005 में गिरावट का रुझान है और 235 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 98 शेयर एक साल के हाई और 16 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 90 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 42 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।
